राजनांदगांव। राजनांदगांव जिला पंचायत सभा कक्ष में सामान्य प्रशासन समिति एवं साधारण सभा की बैठक आयोजित हुआ। बैठक में सहकारिता विभाग,शिक्षा विभाग, मत्स्य विभाग, बीज निगम (कृषि) विभाग ,खनिज विभाग एवं अन्य विषयों को लेकर किया गया।
राजनांदगांव जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता घासी साहू ने सामने मत्स्य विभाग के अधिकारियों को जलाशय में मछली पालन पट्टा वितरण मे हुई अनियमितता के लिए अधिकारी को जमकर फटकार लगाई और एक सप्ताह मे निराकरण करने के लिए आदेशित किया रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा गया।
शिक्षा विभाग के मामले को
जिला पंचायत सदस्यों द्वारा शिकायत पर 7 दिवस मे कार्यवाही करने आश्वासन दिया गया। मुढीपार की प्राचार्य की शिकायत पर सात दिवस में कार्यवाही करने का वादा किया और येरियस के लिए भी जवाब मांगा गया। सहकारिता विभाग के विवादित प्रकरण की जानकारी म ई 2022 में पूरा हो गया है।अब अधिकृत अधिकारी कार्यरत है।
शिक्षा विभाग छात्रवृति वितरण में इतना अंतर क्यों ? बालवाड़ी बच्चों के शिक्षा के लिए शिक्षक व भवन की व्यवस्था करने के लिए स्कुल के ही शिक्षक एक या 2 घंटे समय देकर पढ़ाते हैं। जीर्णो
द्वार के कार्यों में अनियमितता के बारे में जमकर हंगामा हुआ । साथ ही आत्मानंद स्कूल शिक्षक भर्ती में अनियमितता के कारण भर्ती लिस्ट रद्द किया गया।जिला पंचायत साधारण सभा की बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता घासी साहू, विक्रांत सिंह उपाध्यक्ष जिला पंचायत, अमित कुमार जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन आधिकारी सीईओ, जनपद पंचायत अध्यक्ष गण, समस्त विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति रही ।