राजनांदगांव 14 जुलाई। छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल गतिविधियों को ग्रामीण क्षेत्र एवं नगरीय क्षेत्रों में प्रोत्साहित करने, प्रतिभागियो को मंच प्रदान करने, उनमें खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और खेल भावना का विकास करने हेतु राज्य शासन द्वारा इस वर्ष भी छत्तीसगढिया ओलंपिक 2023-24 का आयोजन किये जाने का निर्णय लिया गया है। छत्तीसगढिया ओलंपिक का आयोजन राज्य स्तर, संभाग स्तर, जिला स्तर, विकास खण्ड तथा नगरीय क्षेत्रों मंे किया जाना है। शासन द्वारा नगरीय निकाय क्षेत्र में सफल आयोजन करने के आदेश दिये गये है। शासन के आदेशानुसार नगर निगम राजनांदगांव द्वारा सफल आयोजन किये जाने महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने आज निगम सभागृह मेें पार्षदों नामांकित पार्षदों एवं राजीव युवा मितान क्लब के पदाधिकारियों की बैठक लेकर शासन मंशानुरूप हरेली त्यौहार दिनांक 17 जुलाई 2023 से राजीव युवा मितान क्लब स्तरीय खेल आयोजित करने जानकारी दी।
महापौर श्रीमती देशमुख ने बताया कि गत वर्ष की भाति इस वर्ष भी छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल गतिविधियों को ग्रामीण क्षेत्र एवं नगरीय क्षेत्रों में प्रोत्साहित करने छत्तीसगढिया ओलंपिक 2023-24 आयोजित करने शासन के आदेशानुसार प्राप्त हुये है निर्देशानुसार छत्तीसगढिया ओलंपिक के सफल आयोजन के लिये समितियों का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढिया ओलंपिक में छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल गिल्ली डंडा, पिट्टूल, संखली, लंगडी दौड, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी, बाटी (कंचा), बिल्लस, फुगडी, गेडी दौड, भंवरा, 100 मीटर की दौड एवं लंबी कूद को शामिल किया गया है। प्रतियोगिता में महिला एवं पुरूष दोनो वर्ग के प्रतिभागी भाग लेगे। आयु वर्ग में 18 वर्ष तक, 18 से 40 वर्ष तक एवं 40 वर्ष से अधिक उम्र के प्रतिभागी भाग लेगे। उन्होंने बताया कि खेल आयोजन के लिये 6 स्तर में बाटा गया है, जिसमें राजीव युवा मितान क्लब, जोन (08 क्लब को मिलाकर 1 जोन होगा) विकास खण्ड/नगरीय क्लस्टर स्तर, जिला स्तर, संभाग स्तर व राज्य स्तर में खेल होगे।
महापौर श्रीमती देशमुख ने बताया कि प्रथम चरण में राजीव युवा मितान क्लब स्तर पर हरेली के दिन 17 जुलाई से 22 जुलाई तक किया जाना है, आप सभी राजीव युवा मितान क्लब के पदाधिकारी शासन मंशानुरूप अपने अपने वार्डो में छत्तीसगढ़ी ओलंपिक खेल का आयोजन करे, इसमें से चयनित प्रतिभागी आगे के स्तरों में खेल का प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि उक्त आयोजन में वार्ड के वार्डवासियों को जोडे, खेल में महिलाओं की भी भागीदारी रखे। लोगों में पारंपरिक खेलों के प्रति जागरूकता लावे, साथ ही पार्षदों से मिलकर वार्ड के गणमान्य नागरिकों व जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित कर छत्तीसगढ़ी ओलंपिक का सफल आयोजन करे।
नोडल अधिकरी श्री यू.के.रामटेके ने पूर्व में छत्तीसगढ़ी ओलंपिक आयोजन के लिये रूप रेखा रखी, अंत में आभार प्रदर्शन उपायुक्त श्री मोबिन अली ने किया। बैठक में महापौर परिषद के प्रभारी सदस्यगण, पार्षदगण, नामांकित पार्षदगण एवं राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष व पदाधिकारी उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2023-24 के सफल आयोजन के लिये महापौर ने पार्षदों व राजीव युवा मितान क्लब के पदाधिकारियों की ली बैठक
7/15/2023 07:19:00 am
Tags:
