कांग्रेस ने भाजपा नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की

Hemkumar Banjare
शहर कांग्रेस ने रविवार को कोतवाली थाने में एफआईआर की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है। शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने कहा कि कर्नाटक में भाजपा नेतृत्व ध्रुवीकरण, धमकी और सांप्रदायिकता जैसे कई हथकंडे अपना कर देख चुकी है फिर भी अपनी करारी हार उन्हें साफ साफ नजर आ रही है।
इससे वे बौखलाए हुए हैं। उसी बौखलाहट में हिंसा और दुष्प्रचार का सहारा लेने लग गई है। कभी धार्मिक उन्माद फैलाकर जनता का ध्यान मुद्दे से हटाने तो कभी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को परिवार सहित मारने की बाते की जा रही है।
कुलबीर ने कहा कि कर्नाटक विधानसभा में अपनी चुनावी हार की सुनिश्चितता से हतोत्साहित भाजपा इस स्तर तक गिर चुकी है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और उनके पूरे परिवार की हत्या कर देना चाहती है। शहर व जिला कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में भाजपा नेताओं के विरुद्ध आईपीसी की धारा 120बी, 294, 506, 153(।), 295(।),505(1) के तहत अपराध दर्ज करने की मांग की गई।
अंत्यावसायी वित्त विकास निगम के अध्यक्ष धनेश पटिला, शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा की अगुवाई में जिला कांग्रेस प्रवक्ता रूपेश दुबे, शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष राजू खान, महामंत्री झम्मन देवांगन, अमित चंद्रवंशी, योगेन्द्र प्रताप सिंह, शरद खंडेलवाल, उत्तर ब्लॉक अध्यक्ष आसिफ अली, शमशुद्दीन सैफी, पार्षद सिद्धार्थ डोंगरे, मनीष गौतम, खैरूनिशा, अमित जंघेल, राजेश सिंह चंदेल, सुरेन्द्र गजभिये, नारायण सोनी आदि मौजूद
Description of your image