राजनांदगांव। – उपरवाहक्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य राजेश श्यामकर के क्षेत्र के जनता के प्रति सक्रियता को देखकर घुमका ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रतन यादव एवं घुमका के कांग्रेसी घबराए हुए हैं ।
क्षेत्र के युवा भाजपा नेता तिलेश्वर सिन्हा ने घुमका ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रतन यादव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि डोंगरगढ़ विधानसभा के विधायक भुनेश्वर बघेल कुम्भकरणीय नींद से अब जागे हैं। जब क्षेत्र की जनता राजनांदगांव तहसील में यथावत रहने मांग कर रहे थे तब आप के विधायक कहां थे। अब जब समय गुजर गया है तब विधायक भुनेश्वर बघेल सुर्खियों में आने वहांवाही बटोर रहे हैं। रही बात 15 साल विकास कार्यों कि। कांग्रेसियों को बता दू कि 15 साल जब भाजपा कि सरकार थी तब डोंगरगढ़ विधानसभा में इतना विकास हुवा है कि विधायक कुम्भकरण नींद में सोए हुवे है।
युवा भाजपा नेता तिलेश्वर सिन्हा ने ब्लॉक अध्यक्ष रतन यादव से कहा कि जिला पंचायत सदस्य राजेश श्यामकर लगातार जनता से मिलकर समस्याओं को सुन रहे है व इसका हल भी निकाल रहा है। जिससे घुमका कांग्रेसी डरे हुवे। क्षेत्र कि जनता इस गूंगी बहरी विधायक से त्रस्त हो चुके है। जो आगामी चुनाव में जनता इस सरकार को करारा जवाब देे