दुर्ग । गर्मी के आहट के साथ ही भूजल स्तर गिरना शुरू हो गया है। इधर तालाब भी सूखने लगे हैं। इसे देखते हुए जल संसाधन विभाग ने तालाबों को भरने के लिए तांदुला जलाशय से पानी छोड़ दिया है। अलग-अलग नहरों के माध्यम से दुर्ग और बेमेतरा जिले के तालाबों को भरा जाना है। दुर्ग जिले के 573 तालाबों को भरा जाना है। इसे लेकर दुर्ग, भिलाई, रिसाली और अन्य निकायों ने नहरों की सफाई शुरू कर दी है। इधर शुक्रवार को नहरों के माध्यम से पानी पहुंचना भी शुरू हो गया। वर्तमान में दुर्ग के दीपक नगर सहित आसपास के अन्य तालाबों को भरा जा रहा है।
तांदुला जलाशय से दुर्ग, बालोद और बेमेतरा के 326 गांवों के 734 तालाबों को भरा जाना है। इसमें 573 तालाब दुर्ग हैं। 500 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। इसमें पाटन के 314, दुर्ग के 141 और धमधा के 118 तालाबों को भरा जाना है। पानी का आना शुरू होते ही नहर और नालियों की सफाई तेज कर दी गई है।
हालांकि अब भी 60 प्रतिशत से ज्यादा नहर और नालियों की सफाई नहीं हो पाई है। इसके चलते दिक्कत होने की आशंका बनी हुई है। इसे देखते हुए जल संसाधन विभाग ने पुन: निकायों और पंचायतों को खबर भेजकर नहरों और नालियों को सफाई कराए जाने की अपील की है।