भक्त माता कर्मा की भक्ति, त्याग, बलिदान और तपस्या से ही साहू समाज सर्वोच्च शिखर पर: साहू समाज चारभाठा

Hemkumar Banjare

राजनांदगांव। ग्राम चारभाठा में ग्राम साहू समाज एवं समस्त ग्राम वासियों के तत्वाधान में कर्मा जयंती समारोह का आयोजन 9 अप्रैल दिन रविवार को रखा गया था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भुनेश्वर शोभा राम बघेल अध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण छत्तीसगढ़, विधायक डोंगरगढ़ थे।
अध्यक्षता – श्रीमान पी एल साहू जी , विशिष्ट अतिथि – श्रीमती हर्षिता स्वामी बघेल जिला पंचायत सदस्य राजनांदगांव , श्रीमती किरण विनोद बारले जी जनपद पंचायत सदस्य राजनांदगांव, श्रीमान रतन लाल यादव जी अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस घुमका, श्रीमान चंद्रभूषण साहू जी सलाहकार जिला साहू संघ राजनांदगांव, श्रीमान पोखन साहू जी सदस्य तहसील साहू संघ राजनांदगांव, श्रीमान परमानंद साहू जी परीक्षेत्रीय अध्यक्ष साहू समाज घुमका, श्रीमान दिलीप साहू जी संरक्षक परिक्षेत्रीय साहू समाज घुमका, श्रीमती कल्पना साहू जी उपाध्यक्ष परिक्षेत्रीय साहू समाज घुमका, श्री संतोष साहू जी सचिव परिक्षेत्रीय साहू समाज घुमका, श्री चंद्रेश वर्मा जी पूर्व जनपद सदस्य एवं विधायक प्रतिनिधि, श्री ओम प्रकाश साहू जी सभापति जनपद पंचायत राजनांदगांव, श्री दुर्गेश द्विवेदी जी पूर्व अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी घुमका, श्रीमान बी आर साहू जी शिक्षक चारभाठा, श्रीमान गणेश राम साहू जी सरपंच ग्राम पंचायत चारभाठा, श्रीमती बैसाखिन बघेल जी पूर्व जनपद पंचायत सदस्य राजनांदगांव, समस्त ग्राम पंचायत पंचगण एवं समस्त ग्रामवासी चारभाठा के आतिथ्य में हुआ।
राजनांदगांव जिला साहू संघ के पदाधिकारी चारभाठा में आयोजित कर्मा जयंती समारोह के कलश यात्रा में शामिल हुए और गाजे-बाजे के साथ पटाखा फोड़ते हुए भव्य कर्मा माता की कलश शोभायात्रा निकाली गई जिसमें महिलाओं ने अपने सिर पर कलश रखकर गली भ्रमण किया दफड़ा गुदुम मंजीरा बजाते हैं कलाकारों ने मां कर्मा के भजनों गीतों को गाते हुए गली भ्रमण किया तत्पश्चात ग्रामीण साहू समाज के पदाधिकारियों ने अतिथियों का बेस्ट गुलदस्ता भेंट कर पुष्प माला पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया।
अतिथियों ने संबोधित करते हुए भक्त माता कर्मा जयंती की बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि भक्त माता कर्मा के जीवन चरित्र सर्व समाज के लिए अनुकरणीय है, माता कर्मा की त्याग ,बलिदान तपस्या से ही साहू समाज अपने सर्वोच्च शिखर पर है इसका श्रेय हमारे कुल आराध्य देवी भक्त माता कर्मा की करुणा दया से ही संभव हो पाया है।

Description of your image