शिक्षक रामकरण साहू को सेवानिवृत्त होने पर सरपंच अंजली घावड़े ने शाल ,श्रीफल से सम्मानित किया

Hemkumar Banjare
राजनांदगांव/ डोंगरगांव। ग्राम पंचायत पांगरी खुर्द के आश्रित ग्राम पांगरीकला के स्कूल में पदस्थ रामकुमार साहू को सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में कुमरदा महिला  मोर्चा ब्लाक अध्यक्ष व सरपंच संघ उपाध्यक्ष छुरिया व ग्राम पंचायत पांगरीकला  के सरपंच श्रीमती अंजली घावड़े थे। सरपंच श्रीमती अंजली घावड़े के नेतृत्व में शानदार विदाई समारोह का आयोजन किया गया। गाजे-बाजे के साथ गली भ्रमण किया गया तत्पश्चात स्कूली बच्चों के द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दिया गया। मुख्य अतिथि श्रीमती अंजली घावडे ने संबोधित करते हुए कहा कि  रामकरण साहू के द्वारा शिक्षा जगत में दिए गए योगदान को अतुलनीय  बताया और कहा कि पहला गुरु मां बाप होता है और दूसरा गुरु शिक्षक होता है जो हमें जीवन जीने की कला सिखाता है। उपस्थित अन्य अतिथियों ने उद्बोधन मे कहा कि  राम करण साहू जी ( शिक्षक )की जीवन में किए गए कार्यों को याद किया गया और उनके उल्लेखनीय कार्य है कि श्री साहू इस गांव में प्रधान पाठक के रूप में 2015 से अपनी सेवाए दे रहे थे ,आज उनकी विदाई समारोह पर पूरे गांव में उनके सम्मान में जनसैलाब उमड़ पड़ा। पत्रकार एकता महासंघ के प्रदेश कोषाध्यक्ष विमल जैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि गुरु की महिमा का बखान कर पाना असंभव है एक गुरु से ही शिक्षा प्राप्त कर व्यक्ति डॉक्टर, इंजीनियर ,वैज्ञानिक बनता है
सेवानिवृत्त शिक्षक रामकरण साहू को पुष्प माला पहनाकर प्रतीक चिन्ह भेटकर, साल, श्रीफल से सम्मानित किया गया।इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Description of your image