राजनांदगांव। आदर्श ग्राम सुरगी में 6 एवं 7 अप्रैल को दो दिवसीय तहसील स्तरीय मां कर्मा जयंती समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के तहत 6 अप्रैल को कलश शोभायात्रा एवं मां कर्मा मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा , प्रसादी खिचड़ी वितरण 7 अप्रैल को मां कर्मा की सामूहिक पूजा एवं ध्वजारोहण, आमंत्रित अतिथियों का स्वागत एवं संबोधन , सम्मान समारोह, प्रतिभा सम्मान ,वरिष्ठ नागरिक सम्मान, महाप्रसादी (खिचड़ी) भोजन भंडारा हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ताम्रध्वज साहू मंत्री गृह लोक निर्माण थे। प्रमुख अतिथि टहल सिंह साहू प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ साहू समाज, थानेश्वर साहू अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग छत्तीसगढ़ शासन, दीपक ताराचंद साहू समाज सेवी थे।कार्यक्रम कीअ अध्यक्षता भागवत साहू अध्यक्ष जिला साहू संघ राजनांदगांव ने किया ।विशेष अतिथि श्रीमती गीता घासी साहू अध्यक्ष जिला साहू संघ राजनांदगांव,लखन लाल साहू प्रदेश महामंत्री छत्तीसगढ़ साहू संघ,डॉ नीरेंद्र साहू संरक्षक जिला साहू संघ राजनांदगांव, मोतीलाल साहू संरक्षक जिला साहू संघ राजनांदगांव, श्रीमती अंजनी साहू प्रदेश साहू संघ व सह प्रभारी जिला साहू संघ राजनांदगांव, आनंद साहू अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ प्रदेश साहू संघ, महामंत्री जिला साहू संघ राजनांदगांव, श्रीमती मधु सुकृत साहू सदस्य पूर्व जिला पंचायत,हेमंत साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ डोंगरगांव ,कुलेश्वर साहू अध्यक्ष नगर साहू संघ राजनांदगांव, विशेष आमंत्रित अतिथि गण पदम कोठारी अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी, श्रीमती नीरा साहू उपाध्यक्ष जिला साहू संघ, शैलेंद्र साहू उपाध्यक्ष जिला साहू संघ, मदन साहू उपाध्यक्ष जिला साहू संघ श्रीमती तेजेश्वरी साहू उपाध्यक्ष जिला साहू संघ, मदन साहू उपाध्यक्ष ज़िला साहू संघ, माधव साहू संगठन सचिव जिला साहू संघ, घासी राम साहू समाज सेवी ,मिलाप साहू संयोजक न्याय प्रकोष्ठ ,मुनेश्वरी साहू संयोजिका नगर साहू संघ, सरिता साहू, लीना साहू ,राजेश्वरी साहू आतिथ्य में हुआ।
साहू समाज को समाजिक समरसता बनाना जरूरी है: ताम्रध्वज साहू गृहमंत्री
4/08/2023 07:24:00 pm
मुख्य अतिथि ताम्रध्वज साहू गृह मंत्री ने सर्वप्रथम पुलिस चौकी सुरगी में भगवान हनुमान जी का पूजा अर्चना किया तत्पश्चात ग्राम सुरगी के शीतला मंदिर में पूजा अर्चना कर भूमि पूजन किया तत्पश्चात भक्त माता कर्मा के मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा में पूजा अर्चना किया और सामुदायिक भवन का लोकार्पण भूमि पूजन किया।
मुख्य अतिथि ताम्रध्वज साहू गृह मंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भक्त माता कर्मा जयंती की आप सभी को बहुत-बहुत हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि साहू समाज के नियमावली का प्रकाशन कर के सभी गांवों में बटवाए और समाज के नियमावली को पढ़ें और सब के सब नियमावली का अमल करें। साहू समाज सबसे बड़ा समाज है पूरे प्रदेश में संख्या के बल में साहू समाज बड़ा है हम सभी को अपने विचार से भी बड़ा बनना होगा। समाज में सामाजिक समरसता बनाना जरूरी है हमें अन्य समाज का भी सम्मान करेंगे तब हमको भी सम्मान मिलेगा उन्होंने आगे कहा कि मनुष्य को घमंड कभी भी नहीं करना चाहिए चाहे वह कितना भी बड़ा पद में क्यों ना हो इंसान को घमंड ,अहंकार नीचे गिरा देता है ,जो जितना ज्यादा झुकता है वह उतना ही ज्यादा बड़ा बनता जाता है ,इसलिए समाज में झुकना सीखें, समाज का मतलब जोड़ना है ,समाज में सभी को जोड़ें और जोड़कर मिलजुल कर संगठित होकर कार्य करें। गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू जी ने आगे कहा कि साहू समाज प्रदेश के अध्यक्ष टहल साहू जी की बातों पर अमल करें मैं उनके कार्यों से बहुत खुश हूं।
छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ अध्यक्ष टहल राम साहू ने संबोधित करते हुए कहा कि समाज दंड से नहीं समन्वय से समाज चलता है, दंड प्रथा को नहीं के बराबर करना है। उन्हें समाप्त करना है, माता बहनों की चूड़ी को घर में उतारे, और बेवा माता बहने अपने बेटा बेटी का मोर सौपने का अधिकार साहू समाज ने दिया है। यह तीन बातें मैं पूरे छत्तीसगढ़ में बता रहा हूं श्री टहल साहू जी ने साहू समाज के पदाधिकारियों को सख्त निर्देश करते हुए कहा कि दंड प्रथा को कम से कम किया जाए और जिसका शिकायत होगा उसे पद मुक्त भी कर दिया जाएगा। गांव से समाज प्रदेश चलता है, गांव से प्रदेश से जोड़ने से लूट बंद होगी हमें समाज में लूट को बंद करना है। अध्यक्ष टहल सिंह साहू ने कर्मा जयंती की बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया।
दीपक ताराचंद साहू ने संबोधित करते हुए कहा कि समाज में संगठन की ताकत को बताया, साहू समाज सब समाजों से सबसे बड़ा समाज है। साहू समाज अपनी ताकत को पहचाने और संगठित होकर मिलजुल कर कार्य करें तभी समाज की सभी दिशाओं में प्रगति उन्नति होगी।
जिला साहू संघ राजनांदगांव सह प्रभारी श्रीमती अंजनी साहू, भागवत साहू अध्यक्ष जिला साहू संघ राजनांदगांव, श्रीमती गीता घासी साहू अध्यक्ष जिला पंचायत राजनांदगांव ,श्रीमती अंजू दिनेश साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ् राजनांदगांव ने भी संबोधित किया और भक्त माता कर्मा के जीवन चरित्र बताया और समाज की बुराई कुरीतियों, समाज की उन्नति के संबंध में विस्तृत बातें कही गई।
ग्रामीण इकाई सामाजिक प्रतिष्ठित व्यक्तियों का अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया
कुबेर सिंह साहू सेवानिवृत्त शिक्षक ग्राम भोडिया ,शिव साहू (सी ई एस बी) सेवानिवृत्त ग्राम मुड़पार ,रमेश कुमार साहू सेवानिवृत्त शिक्षक ग्राम बेलटिकरी ,मुरलीधर साहू बीएसपी सेवानिवृत्त ग्राम उसरी बोड, जनक राम साहू कृषक धामनसरा, खेमलाल साहू कृषक ढोडिया ,शैली राम साहू कोटरा भांठा, अमृतलाल साहू पीडब्ल्यूडी सेवानिवृत्त सुरगी, कुंवर सिंह साहू सेवानिवृत्त शिक्षक ग्राम कुम्हालोरी, लखनलाल साहू सिंचाई विभाग कर्मचारी सेवानिवृत्ति भोथीपार खुर्द पुराना नयापारा को सम्मानित किया।
ग्रामीण साहू समाज के वृद्ध प्रमुख जनों का सम्मान किया
गंगा राम साहू, हेमनाथ साहू, टहल राम साहू ,बेनी राम साहू, इतवारी साहू, मनराखन साहू, खोरबाहरा राम साहू ,अग्रहिज् साहू, पंचराम साहू ,नरोत्तम साहू कन्हैया राम साहू को सम्मानित किया गया। इस दौरान श्री मति अंजू दिनेश साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ राजनंदगांव ,मनोज साहू उपाध्यक्ष ,श्रीमती टिमला साहू उपाध्यक्ष, गोपाल साहू सह सचिव, कामता प्रसाद संगठन सचिव ,पोखन लाल उप कोषाध्यक्ष ,टीकू राम अंकेक्षक, श्रीमती तेजेश्वरी साहू, जीवन लाल साहू ,हेमंत साहू ,दयाल दास, रामबिलास, शिवकुमार साहू, तुलदास, डॉ महेश साहू, योगेंद्र, भगवती ,दामिनी ,केसरी, शैलेंद्री, चंद्रशेखर ,ललिता ,बिंदु, खिलेश्वरी, घनश्याम, हेमंत, हेमंत साहू , गिरीश साहू ,किशन , तिलक ,दारेंद्र कुमार ,टुमन, रमाकांत, श्रीमती पूनम साहू, परदेसी राम, ओम प्रकाश, राहुल, रवि, शांति साहू, ललिता साहू, कमल नारायण ,मानसिंग ,मनीष, राजेश्वरी ,पूर्णिमा साहू, जगमोहन साहू, रूपेंद्र साहू, ओमप्रकाश ,कुलेश्वर साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे
Tags: