छत्तीसगढ़ के राज्यपाल को चंदू देवांगन ने लिखा पत्र

Hemkumar Banjare

छत्तीसगढ़ /रायपुर। – छत्तीसगढ़ युवा देवांगन समाज के प्रदेशाध्यक्ष चंदू देवांगन ने छत्तीसगढ़ में निवारत देवांगन समाज के सामाजिक लोगों की समस्या के निराकरण हेतु छत्तीसगढ़ के राज्यपाल को लिखा पत्र भारत सरकार (सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय) के असाधारण राजपत्र भाग -1खंड़-1 में प्रकाशित संकल्प क्रं.12015/2/2007 – बीसीसी दिनांक 18/08/2010 में छत्तीसगढ़ राज्य से संबंधित अन्य पिछड़ा वर्ग के जातियों की सूची में क्रं. 36 पर देवांगन जाति अंकित है। देवनागरी लिपि में देवांगन सही लिखा है, परन्तु इस देवांगन जाति के अंग्रेजी वर्तनी में (Spelling) में DEVANGAN लिखा हुआ है।, जबकि छत्तीसगढ़ राज्य में निवास करने वाले देवांगन जाति के लोग अंग्रेजी में अपनी जाति DEWANGAN लिखते हैं। अंग्रेजी वर्तनी के इस अंतर के कारण देवांगन जाति के लोगों को केन्द्रीय सरकार के नौकरियों एवं विभिन्न शिक्षण संस्थानों में प्रवेश लेने के लिए कठिनाइयों का समाना करना पड़ रहा है। जिसके सुधार करने बाबत छत्तीसगढ़ युवा देवांगन समाज के प्रदेशाध्यक्ष चंदू देवांगन के द्वारा छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के नाम छत्तीसगढ़ सचिवालय को पत्र लिखकर अंग्रेजी वर्तनी में सुधार करने के लिए राजपत्र में प्रकाशित संकल्प संलग्न किया है।


Description of your image