राज्य सरकार तक बात पहुॅचाने की बजाय कलेक्टर को ज्ञापन देकर खानापूर्ति कर रहे हैं डोंगरगढ़ विधायक : मधु

Hemkumar Banjare

राजनांदगांव । डोंगरगांव विधायक भुनेश्वर शोभाराम बघेल द्वारा कलेक्टर राजनांदगॉव से मुूलाकात कर प्रस्तावित नए तहसील घुमका में खैरझिटी राजस्व निरीक्षक मंडल के ग्रामों को सम्मिलित ना करने की मांग की गई है, जिसे पूर्व सांसद राजनांदगॉव एवं प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष मधूसूदन यादव ने सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का जरिया बताया है। उन्होंने इस प्रकरण में डोंगरगढ़ विधायक पर गंभीर लापरवाही एवं निष्क्रियता बरतने का आरोप लगाते हुए कहा है कि विधायक डोंगरगढ़ जानबूझकर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीण जनता को कागजी कार्यवाही का झॉसा देकर उनकी ऑखों में धूल झोक रहें हैं, जबकि वह स्वयं जानते हैं कि राज्य शासन से अधिसूचना जारी होने के बाद यह मामला कलेक्टर राजनांदगॉव के अधिकार क्षेत्र से बाहर की बात है। प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष मधु ने डोंगरगढ़ विधायक बघेल को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि माननीय विधायक जी समय गुजरने के बाद नींद से जागे हैं किन्तु अब उसका खामियाजा स्थानीय ग्रामवासियों को भुगतना पड़ रहा है। मधु ने बताया कि 15 नवम्बर 2022 को गौरव ग्राम घुमका में मुख्यमंत्री ने घुमका उप तहसील को पूर्ण तहसील का दर्जा देने की घोषणा की थी, जिसके पश्चात् 26 दिसंबर 2022 को विशेष सचिव अनुराग पाण्डे ने पत्र जारी करते हुए घुमका को नवीन तहसील सृजित करने के प्रस्ताव से अवगत कर इसे राजपत्र में दर्ज कर लिया था। इसके अनुपालन में राजनांदगॉव जिला प्रशासन ने घुमका, उपरवाह, खैरझिटी राजस्व मंडल के 1 से 26 पटवारी हल्का के 91 ग्रामों को नवीन तहसील घुमका में शामिल करने की प्रक्रिया प्रारंभ करतें हुए सूचना, ईश्तहार प्रकाशन, मुनादी आदि के माध्यम से 60 दिनों में दावा आपत्ति का निराकरण करना था। उस दौरान कई ऐसे ग्राम जो राजनांदगॉव तहसील से 10 से 15 कि.मी. की दूरी पर स्थित है, और घुमका तहसील में शामिल कर लिये जाने के कारण उन्हें 20 से 30 कि.मी. की दूरी तय कर घुमका तहसील कार्यालय जाना पड़ेगा, के ग्रामवासियों द्वारा विधायक डोंगरगढ़ सहित शासन प्रशासन को अपनी पीड़ा से अवगत कराया गया था किन्तु विधायक डोंगरगढ़ अपनी जिम्मेदारी से मुॅह फेरे बैठे रहे। उस समय ग्राम खैरझिटी, तिलई, डंगनिया, पदुमतरा, खपरीखुर्द, चवेली, बासुला, डूमरडीहकला, सेम्हरादैहान, धौराभाठा, बुन्देलीखुर्द, बुन्देलीकला, डोम्हाटोला, रेंगाकठेरा, डारागॉव, मकरनपुर, खपरीकला, सिंगपुर, मोहबा, कांकेतरा, जोरातराई, भाठागॉव, झूराडबरी, तुमड़ीलेवा, परेवाडीह, बघेरा, बोईरडीह, मुढ़ीपार, मनगटा आदि के ग्रामवासियों और भाजपा के जनप्रतिनिधियों ने ऐसे 30 से अधिक ग्रामों के प्रभावित किसानों के हितार्थ उन्हें राजनांदगॉव तहसील में यथावत रखने की मांग करते हुए प्रशासन को आवेदन सौंपा था, जिसपर कोई सुनवाई नहीं की गई और राज्य शासन द्वारा जनवरी 2023 में नई घुमका तहसील की अधिसूचना जारी कर दी गई। यदि समय रहते विधायक डोंगरगढ़ अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करतें हुए इस मामले पर राज्य शासन का ध्यान आकृष्ट करके समाधानकारक पहल करते तो आज क्षेत्र के हजारों ग्रामीणों को इस तरह की तकलीफो का सामना नहीं करना पड़ता। अब स्थानीय ग्रामवासी इन परेशानियों से आक्रोशित हैं, और शासन प्रशासन के विरूद्ध मोर्चा खोल रहे है, जिससे सहमे हुए विधायक अब सॉप निकल जाने के बाद लाठी पीटने की कवायद कर रहे हैं।

Description of your image