पूर्व विधायक भोलाराम साहू ने ज्योत ज्वारा की आरती उतारी,क्षेत्र वासियो की खुशहाली की कामना

Hemkumar Banjare

डोंगरगांव। राजनांदगांव लोकसभा प्रत्याशी व खुज्जी विधानसभा के पूर्व विधायक भोलाराम साहू ने ग्राम खुज्जी में ज्योति जवारा का आरती उतार कर क्षेत्रवासियों की सुख समृद्धि की मंगलमय कामना की गई। गांव की महिलाएं अपने सिर पर जोत जवारा (भोजली) रखकर गली भ्रमण करते हुए तालाब में विसर्जन के लिए ले जाने के दौरन सेवा भजन मंडलियों द्वारा माता के जस गीतो को गाते हुए विसर्जन किया गया। इस दौरान ग्राम पंचायत सरपंच पिंटू पंसारी, चोहल साहू ,दीपक शर्मा, राम सिंग, चोवा राम देवांगन, शिव साहू ,मल्टी देवांगन, बेदू साहू, खेमराज देवगन, संतोष साहू, ईश्वर सिन्हा, बादल गोस्वामी, रिखी यादव, गोविंद सोनकर एवं ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Description of your image