राजनांदगांव 7 मार्च। भारत सरकार आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय नई दिल्ली के निर्देशानुसार एवं राज्य शहरी विकास अभिकरण रायपुर के आदेशानुसार शहरी स्वच्छता के क्षेत्र में स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत निकाय में कार्यरत स्व सहायता समूहो, स्वच्छता दीदीयों के माध्यम से स्वच्छता में महिलाओ के नेतृत्व वाली स्वच्छता के लिये कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिये गये थे, शासन आदेशानुसार निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी के निर्देश पर नगर निगम के मिशन क्लीन सिटी विभाग द्वारा निगम सभागृह में आज प्रातः महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया, कार्यक्रम में महापौर श्रीमती देशमुख ने स्वच्छता दीदीयों को स्वच्छता की शपथ दिलाई एवं स्वच्छता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना की। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी सदस्य श्री गणेश पवार, पार्षद श्री ऋषि शास्त्री व कार्यपालन अभियंता श्री यू.के.रामटेके, राजस्व अधिकारी श्री सुनील अग्रहरि, महापौर परिषद के सचिव श्री संजीव कुमार मिश्रा विशेष रूप से उपस्थित थे।
निगम सभागृह में आयोजित कार्यक्रम में महापौर श्रीमती हेमा देशमुख ने स्वच्छता दीदीयों को होली एवं अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुये कहा कि आप लोगों के कारण हमारा शहर स्वच्छ एवं साफ रहता है, आप लोगों के सहयोग से ही छत्तीसगढ़ लगातार तीन बार पूरे भारत देश में प्रथम स्थान पर आया है और इस वर्ष भी आप लोगों के सहयोग से छत्तीसगढ़ देश में अग्रणी रहेगा। उन्होंने स्वच्छता दीदीयो को स्वच्छता के संबंध में शपथ दिलाई कि न गंदगी करूगा न किसी और को करने दूंगा। सबसे पहले मै स्वयं से, मेरे परिवार से, मेरे मोहल्ले से, मेरे गांव से, मेरे शहर से, मेरे कार्य स्थल से स्वच्छता की शुरूवात करूंगा। साथ ही यह भी शपथ लेता हूॅ कि हर वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह 2 घंटे श्रम दान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करूंगा।
स्वच्छता शपथ के पश्चात महापौर श्रीमती हेमा देशमुख ने स्वच्छता के संबंध में स्वच्छता दीदीयों द्वारा आयोजित रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली नागरिको को स्वच्छता का संदेश देते हुये शहर के प्रमुख मार्गो से होकर पुनः नगर निगम पहुची। कार्यक्रम में मिशन क्लीन सिटी प्रभारी सुश्री आयुशी सिंह, मिशन प्रबंधक श्री राम कश्यप सहित स्वच्छता दीदीया बडी संख्या में उपस्थित थे।
स्वच्छता मे महिलाओं से महिलाओे के नेतृत्व वाली स्वच्छता के लिये स्वच्छता दीदीयों को महापौर ने दिलाई शपथ, स्वच्छता जागरूकता रैली को दिखाई हरी झंडी
3/07/2023 06:18:00 pm
Tags: