छत्तीसगढ़ की संस्कृति व परंपरा में फाग महोत्सव की अलग पहचान है - कुलबीर

Hemkumar Banjare

राजनांदगांव। होली पर्व के पूर्व अंचल सहित पूरे प्रदेश के हर गांव, शहर में फाग महोत्सव की धूम रहती है। नगाड़ों की थाप एक अलग माहौल बनाती है जो खुशनुमा व भाईचारा लेकर आती है, उक्त उदगार फाग एवं झांकी प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि की आंसदी से शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने कही।

श्री छाबड़ा ने मंचस्थ मंडलियों व आयोजन समिति का अभिवादन करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति व परंपरा में फाग का अपना अलग ही महत्व है। लोग आपस में मिलकर इस तरह के आयोजन कराते हैं तो एक अच्छा माहौल तैयार होता है। जिसमें हर बच्चे, महिलाएं व बुजुर्ग झांकी के माध्यम से राधा-कृष्ण की होली का आनंद उठाते है। होली समाज को एक साथ लाने और एक दूसरे के बीच ताने-बाने को मजबूत करती है। आपसी मतभेद भुलाकर एक-दूसरे को गुलाल लगाकर बधाई देते है इस दिन लोग अमीर और गरीब के बीच भी अंतर नहीं करते हैं और सभी लोग मिलनसार और भाईचारे की भावना के साथ इस त्योहार को मनाते हैं।
श्री छाबड़ा ने 4 व 5 मार्च को नया ढाबा में मां पाताल भैरवी, राधा कृष्ण महिला समूह द्वारा आयोजित होली महोत्सव, दो दिवसीय फाग गीत महोत्सव मोतीपुर, श्री शिव मंडल द्वारा दो दिवसीय फाग प्रतियोगिता रामनगर, श्री बाल बुद्धि फाग उत्सव समिति चिखली द्वारा राज्य स्तरीय दो दिवसीय फाग प्रतियोगिता, दो दिवसीय फाग प्रतियोगिता लखोली, महाकाल एवं बोलबम फाग उत्सव समिति करमतरा, आदर्श नवयुवक मंडल मोखली द्वारा आयोजित फाग प्रतियोगिता में शामिल हुए। इस अवसर पर प्रमुख रूप से शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष विकास त्रिपाठी, मोहम्मद यहया, पार्षद मधुकर वंजारी, मनीष साहू, मां पाताल भैरवी, राधा कृष्ण महिला समूह की अध्यक्षा अनुसूइर्या बाई साहू, उपाध्यक्ष चित्ररेखा बाई साहू, श्रीमती प्रतिभा रामटेके, फाग गीत महोत्सव मोतीपुर से विनय वर्मा, पिंटू देवांगन, रोहित यादव, आकाश यादव, सूरज साहू, प्रवीण यादव, अभिषेक वैद, सोनू यादव, गोपाल साहू, श्री शिव मंडल से मंटू यादव, शांति पात्रे, हीरा वर्मा, बिरेन्द्र वर्मा, जयकिशन जंघेल, श्री बाल बुद्धि फाग उत्सव समिति चिखली से अध्यक्ष प्रदीप यादव, वासु सावरकर, लोकश जैन, संतोष साहू, देवप्रकाश साहू, महाकाल एवं बोलबम फाग उत्सव समिति करमतरा से टुमन लाल साहू, खलेश कुमार, पुष्पेन्द्र साहू, नूतन साहू, तामेश्वर साहू, प्रीतम सोनवानी, डा.संतोष साहू, वीरू साहू, राजा, किशोर, लिमेश, दीपक, अखिलेश, राहुल, टाकेश, मनोज साहू, रामकुमार पटेल, तिलोकचंद हिरवानी, पोखराम साहू, मनोज बढ़ई, यशवंत साहू मंजू साहू, लिलेश्वर, भीखम, परमेश्वर, कुंभकरण, आदर्श नवयुवक मंडल मोखली अध्यक्ष जितेन्द्र साहू, कामता प्रसाद साहू, खिलेन्द्र साहू, ढालेन्द्र निषाद, गितेश साहू, अरूण गंगबेर, कोमल साहू, सुरेश साहू, दानेश्वर साव, लखोली से अध्यक्ष धर्मेन्द्र साहू, परमेश्वर जंघेल, शिव साहू, तरूण साहू, मुकेश जंघेल, मांगनदास साहू सहित सदस्यगण उपस्थित रहे।

Description of your image