राजनांदगांव। घुमका/ ईरईकला में कन्यादान महिला बाल विकास परियोजना घुमका के माध्यम से मुख्यमंत्री कन्या विवाह सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे भुनेश्वर बघेल विधायक डोंगरगढ़ ,जनपद पंचायत अध्यक्ष राजनांदगांव श्रीमती प्रतिक्षा सूर्यकान्त भंडारी, जिला पंचायत सदस्य हर्षिता स्वामी बघेल ,जनपद सदस्य डोमर साहू सरपंच ग्राम पंचायत ईरईकला ,महिला बाल विकास विभाग सभी अधिकारी के के दुबे घुमका सरपंच फूलमति वर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
विधायक भुनेश्वर बघेल, अध्यक्ष प्रतिक्षा भंडारी ने नव दंपति को दिया आशीर्वाद
3/27/2023 07:54:00 pm
Tags: