रूपाकाठी में कर्मा जयंती में कवियों ने रंग जमाया

Hemkumar Banjare
राजनांदगांव । डोंगरगांव ब्लाक के रूपाकाठी में साहू समाज की अधिष्ठात्री देवी संतमाता कर्मा की जयंती पर
ग्रामीण साहू समाज द्वारा हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें छत्तीसगढ़ के चिरपरिचित हास्य कवियों एवं गीतकारों ने अपनी कविता,गीत के माध्यम से ग्रामवासियों का भरपूर मनोरंजन किया. हास्य व्यंग कवि ओमप्रकाश साहू अंकुर के संयोजन और हास्य सम्राट ग्वाला प्रसाद यादव नटखट के सफल संचालन में कवियों ने ऐसा रंग जमाया कि श्रोतागण देर रात तक कविता रुपी दरिया में डुबकी लगाते रहे. ग्रामवासियों ने कविताओं को सुनकर जहां लोट- पोट हो गए और वाह- वाह कहने से अपने आप को नहीं रोक पाएं. गीतकार अमृत दास साहू कलकसा, डोंगरगढ़ ने सरस्वती वंदना के साथ ही श्रृंगार रस और करुण रस से परिपूर्ण गीत प्रस्तुत कर संदेश दिया. उनके गीत काफी सराहे गए. कैलाश साहू कुंवारा ने कर्मा माता के पावन कार्य का बखान किया.हास्य व्यंग कवियों में कैलाश साहू कुंवारा बम्हनी,लखन लाल साहू लहर मोखृला,, ओमप्रकाश साहू अंकुर सुरगी, ग्वाला प्रसाद यादव नटखट जोशीलमती,भूखन वर्मा धामनसरा, अमृत दास साहू कलकसा और चुरामन साहू कसही ने विविधतापूर्ण कविता सुना कर श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन कर तालियां बटोरी. आयोजक समिति ने कवियों को स्नेह भेंट कर सम्मानित किया. इस अवसर पर गणेश राम साहू, हरी राम साहू,भीम राम साहू , भूषण लाल साहू, केदार साहू,डिगेश्वर यादव, नरेंद्र कुमार साहू, ईश्वर साहू, राज कुमार साहू, नोहरू साहू,गौतम साहू,जय चंद साहू , डुमन लाल साहू, टीकम साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे
Description of your image