राजनांदगांव ।भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नीलू शर्मा के द्वारा वार्ड नंबर 38 दिग्विजय वार्ड में निर्माण कार्य हेतु भूमिपूजन किया गया है। उल्लेखनीय है कि वार्ड नंबर – 38 दिग्विजय वार्ड किलापारा, मां दुर्गा मंदिर रोड, में नाली निर्माण एवं सीसी रोड निर्माण निगम द्वारा प्रारंभ किया जाना है, जिस का भूमि पूजन भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नीलू शर्मा के करकमलों से आज संपन्न हुआ है। भूमिपूजन के अवसर पर किशुन यदु (नेता प्रतिपक्ष) एवं वार्ड पार्षद सुश्री मणि भास्कर गुप्ता, बुथ अध्यक्षगण बंसी लाल साहू, गणेश ताम्रकार, अनूप श्रीवास्तव, दिलीप सोनी, ललित श्रीवास्तव, दुर्गा प्रसाद सोनी, श्रीमती राखी श्रीवास्तव, श्रीमती लता सोनी, मातृशक्ति सहित वार्डवासीगण भी उपस्थित रहे। वार्ड पार्षद सुश्री मणि भास्कर गुप्ता ने भूमि पूजन पश्चात शीघ्र ही कार्य प्रारंभ कर पूर्ण करने का संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।