शराब तस्कर करते हुए मोहंदी नाला पर मिला 23 वर्षी युवक

Hemkumar Banjare

राजनांदगांव। ग्राम मोहंदी नाला के पास शराब तस्कर घुमका थाना सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मोहंदी नाला के पास शराब तस्कर की सूचना घुमका थाना को पेट्रोलिंग के दौरान सूचना मिला राकेश कुमार साहू ग्राम चीचा का अवैध रूप से शराब बिक्री करने ले जा रहा है शत्रुहन लाल व भूषण नवरंगे को धारा 160 जा .फौ. नोटिस तमिल किया गांव में उपस्थित आने गवाहो के घेराबंदी कर मो.सा. क्रमांक सीजी 07 बीएकस 0642 को मोहदी नाला के पास रोक कर चेक किया कार्यरत उप निरी. दयाशंकर मिश्रा थाना घुमका विवरण में थाना घुमका में उप निरी के पद पर कार्यरत हूं ने क्रमांक सीजी 07 बीएकस 0642 को मोहदी नाला के पास रोक कर चेक किया नाम पूछने पर राकेश कुमार साहू पिता टहलूराम साहू उम्र 23 साल ग्राम चीचा थाना बोरी जिला दुर्ग जब्ती माल एक हल्का पीला कलर प्लास्टिक बोरी में भरा 56 ओवर गोवा व्हीस्की अंग्रेजी शराब प्रत्येक पौवा में 180ml भरा शील लगा हुआ कुल 10 लीटर 80ml की कीमत ₹6720 व मो. सा. सीजी 07 बीएकस 0 642 की कीमत ₹30000 जुमला 36720 रुपया को समक्ष गवाह शत्रुहन लाल वह भूषण नवरंगी के समक्ष मुताबिक जब्ती किया गया जब्ती शराब में से आठवां पौवा परीक्षण हेतु सफेद थैले में निकालकर सील बंद किया गया आरोपी को धारा 91 जा. फो. का नोटिस दिया जो लिखित दिया शराब रखने और बेचने परिवहन करने का लाइसेंस नहीं है की आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34 2 आबकारी एक्ट घटित करना पाए जाने से अपराधी पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया

Description of your image