बूथ सशक्त होगा तो जीतेंगे 2023 चुनाव टिपानगढ़ शक्ति केंद्र में बैठक लेकर बनाई कार्य योजना :अध्यक्ष गीता घासी साहू

Hemkumar Banjare

खज्जी। खुज्जी विधानसभा के अंतर्गत आने वाले बूथ सशक्तिकरण अभियान शक्ति केंद्र टिपानगढ़ की प्रभारी श्रीमती गीता घासी साहू अध्यक्ष जिला पंचायत राजनांदगांव ने ग्राम केशोखैरी में मीटिंग लेकर कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया।जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता घासी साहू ने कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि बूथ सशक्त होगा तो जीतेंगे 2023 चुनाव, भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता ही बूथ का रीड है। श्रीमती साहू ने आगे कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता 2023 चुनाव में अपनी कमर कस ले और पूरे छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनेगी येसी आशा और विश्वास के साथ अपने बूथ पर प्रत्येक व्यक्ति प्रत्येक घरों में केंद्र सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाएं।

बैठक में श्रीमती गीता घासी साहू अध्यक्ष जिला पंचायत राजनांदगांव, राजाराम साहू सह संयोजक शक्ति केंद्र, चतुर्भुज पटेल ,कन्हैया साहू ,ईश्वरलाल, अरुण कुमार, चंद्रशेखर, भानु मंडावी ,नारद सिंह मंडावी, धनसाय मंडावी, धन कुमार देशपांडे ,दुर्जन सोरी, झनक राम उइके, जीत राम साहू, दरबार साहू, प्यारी राम मंडावी, भारत लाल मंडावी, नूतन साहू, उतरा, हेमलाल नेताम ,नरेंद्र कुमार नेताम, सजन राय, सुरेश मंडावी, माधवराम साहू, शिव सिंह यादव, सधवा राम गोड, जेठू राम, नुकेश कुमार, परमात्मा , पुनाराम, प्रकाश चंद ,पल्टन, घासुराम सहित ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
Description of your image