ग्रामीण स्तरीय कर्मा जयंती समारोह एवं आदर्श विवाह ग्राम पटेवा में 19 मार्च को

Hemkumar Banjare

राजनांदगांव। ग्राम पटेवा ग्रामीण स्तरीय कर्मा जयंती समारोह एवं आदर्श विवाह का आयोजन 19 मार्च दिन रविवार को कर्मा मंदिर प्रांगण ग्राम पटेवा में किया जा रहा है ।कार्यक्रम के तहत 19 मार्च दिन रविवार को सुबह 10 बजे से कलश, शोभा यात्रा दोपहर 12 बजे मां कर्मा की पूजा अर्चना ,दोपहर 1 बजे अतिथि स्वागत ,उद्बोधन दोपहर 2 बजे विद्यार्थियों का सम्मान, दोपहर 3 बजे आदर्श विवाह और शाम 5 बजे भोजन प्रसादी वितरण किया जाएगा ।इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भुनेश्वर शोभाराम बघेल विधायक डोंगरगढ़, अध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण छत्तीसगढ़ शासन होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती अंजू दिनेश साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ राजनांदगांव, मंथीर दास साहू अध्यक्ष मंडल साहू समाज पटेवा, विशिष्ट अतिथि श्रीमती सरोजनी बंजारे पूर्व विधायक डोंगरगढ़, श्रीमती प्रतिक्षा सूर्यकांत भंडारी अध्यक्ष जनपद पंचायत राजनांदगांव, डोमार दास साहू सदस्य जनपद पंचायत राजनांदगांव, चंद्रशेखर साहू सहसंयोजक न्याय प्रकोष्ठ जिला राजनांदगांव, गोपाल प्रसाद साहू सह सचिव तहसील साहू संघ राजनांदगांव, श्रीमती शैलेंद्री साहू न्याय प्रकोष्ठ जिला साहू संघ राजनांदगांव, श्रीमती केसरी साहू संयोजिका महिला प्रकोष्ठ तहसील साहू संघ राजनांदगांव, अध्यक्ष राजेश साहू, सचिव केदारनाथ साहू के आतिथ्य में कार्यक्रम संपन्न होगा। यह जानकारी रूपेंद्र साहू ने दी।

Description of your image