सी.आर.सी. राजनंदगाँव में हुआ सी.आर.ई. भारतीय पुनर्वास परिषद कार्यक्रम का आयोजन

Hemkumar Banjare

राजनाँदगाँव:– समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा आरसीआई के प्रॉफेश्नल के लिए राष्ट्रीय संस्थान के अन्तर्गत संचालित समेकित क्षेत्रिय केन्द्र राजनंदगाँव छत्तीसगढ़ के द्वारा दिनांक 05/12/2022 से 06/12/2022 तक सी.आर.सी. राजनंदगाँव में भारतीय पुनर्वास परिषद के नियमानुसार दो दिवसिय कार्यक्रम का आयोजन विकलांगता के लिए सहायक उपकरण और उपकरण, सी.आर.ई. कार्यक्रम का आनलाइन आयोजन किया गया।

जिसमें 200 प्रतिभागी विभिन्न राज्यों से शामिल हुए l इस सी.आर.ई. कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीमान कुमार राजू (निदेशक) के द्वारा किया गया तथा इस सी.आर.ई. कार्यक्रम में प्रतिदिन सुबह 10 बजे से दोपहर 4:30 बजे तक अलग अलग विभागीय प्रोफ़ेसनल श्रीमति पूनम, श्री , श्री राजेंद्र कुमार प्रवीण, श्रीमति स्मिथा महोबिया, श्री देबाशीस राऊत, श्री गजेंद्र कुमार साहू, , श्री प्रसादी कुमार महतो, श्री आशिष पराशर, एवं कुमारी प्रदीपता पात्रो के द्वारा पाठ्यक्रम के समय अपने अपने विशेष क्षेत्र से सम्बंधित विषय पर आनलाइन क्लास लिया गया जिसमें हर तरह की दिवयांगता के सहायक उपकरण के बारे मे जानकारी दिया गया तथा सभी क्लास के बाद आर.सी.आई. के नियमानुसार मूल्यांकन भी किया गया और इस कार्यक्रम का समापन श्रीमति पूनम (कार्यक्रम समन्वयक), के द्वारा किया गया।

Description of your image