एक मवेशी को ₹500 में खरीद कर प्रत्येक मवेशी को 4000 से ₹5000 में बेचता था

Hemkumar Banjare
राजनांदगांव। गांव की किसान खबरें 
श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल शर्मा पु. अनु. अधिकारी श्री दिलीप सिंह सिसोदिया के मार्ग दर्शन मे जिला सायबर सेल व थाना प्रभारी घुमका निरी. बसंत बघेल स.उ.नि.  कोदू राम नागवंशी  आर. 1842 महेंद्र कुमार राज द्वारा थाना घुमका जिला-राजनांदगांव अपराध क्रमांक-102/24 धारा- 4,6,10 छ. ग.  कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 पशु के प्रति क्रूरता अधिनियम की धारा 11 एवं 111,  बीएनएस के प्रकरण में थाना से टीम तैयार कर नागपुर रवाना किया गया  आरोपी मो. फैसल अंसारी जो कायमी दिनांक से फरार था को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उनके द्वारा छत्तीसगढ़ से एक मवेशी को ₹500 में खरीद कर जाइलो वाहन एम 31 का 34 01 को पशु तस्करी के लिए उपयोग में लाकर वाहन में निर्दयतापूर्वक मवेशियों को भरकर कत्लखाना में ले जाने का काम विगत 10 वर्षों से करना प्रत्येक मवेशी को 4000 से ₹5000 में बेचना अमरावती में नियाज खान के पास बिक्री  करना बताया  है प्रकरण के मुख्य आरोपी जो वाहन एवं मवेशी को छोड़कर फरार हो गया था जिसे आज दिनांक 03.09.25 को गिर कर न्यायालय में पेश किया गया है। प्रकरण में विवेचना  जारी है

गौ तस्कर के मुख्य फरार आरोपी गिरफतार कार्यवाही 
 आरोपी मोहम्मद फैसल अंसारी पिता मोहम्मद अकरम अंसारी उम्र 34 वर्ष निवासी प्लाट नंबर 44 गली नंबर 11 एन आई टी गार्डन के पास मैत्री कॉलोनी उप्पल वादी नागपुर वर्तमान प्लॉट नंबर 30 नई बस्ती लाइब्रेरी के पास ठेका नागपुर थाना पांच पावली जिला नागपुर महाराष्ट्र