आत्मसमर्पित नक्सलियों एवं नक्सल पीडि़त परिवारों को पुनर्वास नीति के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना एवं अन्य शासकीय सुविधाओं का लाभ दिलाने के दिए निर्देश

Hemkumar Banjare
राजनांदगांव। गांव की किसान खबरें 
कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने नक्सल पुनर्वास नीति-2025 के संबंध में आज कलेक्टर कक्ष में अधिकारियों की बैठक ली। कलेक्टर डॉ. भुरे ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र में आत्मसमर्पित नक्सलियों एवं नक्सल पीडि़त परिवारों को पुनर्वास नीति अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना के विशेष परियोजना के माध्यम से लाभान्वित करने के संबंध में चर्चा की। उन्होंने जिले में आत्मसमर्पित नक्सलियों एवं नक्सल पीडि़त परिवारों को पक्के आवास का लाभ देने एवं अन्य शासकीय सुविधाओं का लाभ दिलाने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। पुनर्वास नीति के तहत आत्मसमर्पित नक्सलियों के लिए विभिन्न प्रावधान का पालन करने आवश्यक निर्देश दिए। ऐसे परिवारों को नियमानुसार विद्युत कनेक्शन, शिक्षा, छात्रवृत्ति, शासकीय नौकरी, आर्थिक सहायता, मनरेगा कार्ड, खाद्यान्न सहायता एवं अन्य सुविधाओं से लाभान्वित करने के लिए कहा। कलेक्टर ने जिले में आत्मसमर्पित नक्सली, नक्सली घटनाओं में मृत एवं घायलों की जानकारी लेकर आवश्यक पात्रता परीक्षण कर पुनर्वास नीति के तहत जरूरी कार्रवाई करने के लिए कहा। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह, प्रशिक्षु वनमंडलाधिकारी श्री अभिषेक अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश ठाकुर एवं संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।
Description of your image