बालाजी विद्या मंदिर के म्यूजिक समर कैम्प के समापन कार्यक्रम में पहुंची कुलपति महोदया

Unknown
खैरागढ़। गांव की किसान खबरें
 श्री बालाजी विद्या मंदिर रायपुर में आयोजित म्यूजिक समर के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय की कुलपति माननीय प्रो.(डाॅ.) लवली शर्मा उपस्थित रहीं। कुलपति महोदया को अपने बीच पाकर शिक्षकों व विद्यार्थियों सहित पलकों ने अत्यंत खुशी जाहिर की और कुलपति महोदया का आयोजन में शामिल होना अपना सौभाग्य बताया। इस दौरान नन्हें विद्यार्थियों के द्वारा समर कैम्प में अर्जित की गई संगीत शिक्षा का प्रदर्शन किया गया। छात्र तथा छात्राओं के द्वारा एकल तथा सामूहिक गीत की प्रस्तुति दी गई वहीं छत्तीसगढ़ी गीत की धुन पर वाद्य यंत्रों का वादन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कुलपति महोदया ने कहा कि अपने मंजिल तक पहुंच पाना बहुत कठिन नहीं होता केवल आपको साधना की जरूरत है। हम अपने लक्ष्य पर दृढ़ प्रतिज्ञ हैं तो हमें कोई रोक नहीं सकता। इस म्यूजिक समर कैम्प के माध्यम से उन विद्यार्थियों को संगीत सीखने का मौका दिया गया जो सहज नहीं मिलता, यह गर्व की बात है। कला के साथ इन बच्चों के लिये जो प्यार व समर्पण हैं यह छोटी बात नहीं है। नन्हें छात्रों ने जो प्रस्तुति दी है वह सहज नहीं है, इसके लिये क्षमता होनी चाहिये। विद्यार्थियों ने प्रस्तुति के दौरान जो हरकतें की है बहुत कठिन था लेकिन इन्होंने कर दिखाया। कुलपति महोदया ने आगे कहा कि बच्चें जिस राह पर चल रहे हैं बहुत ही सुंदर व सुरम्य है। इस राह पर आगे बढ़कर ये ऊँचें आयाम तक पहुंच सकते हैं।
Description of your image