मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान का 12वां चरण ग्राम भोथली से हुआ शुभारंभ

Hemkumar Banjare
खैरागढ़ । गांव की किसान खबरें 
 स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार आज मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान के 12वें चरण का शुभारंभ खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के ग्राम भोथली, विकासखंड छुईखदान में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन ग्राम सरपंच श्री देवलाल सिंह द्वारा किया गया।

कलेक्टर श्री इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल के दिशा-निर्देश  तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आशिष शर्मा एवं जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. विवेक बिसेन के मार्गदर्शन में यह चरणबद्ध अभियान 25 जून से 24 जुलाई 2025 तक चलाया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शर्मा ने जानकारी दी कि इस अभियान के तहत जिले के मलेरिया प्रभावित 106 ग्रामों की लगभग 58 हजार की जनसंख्या का परीक्षण किया जाएगा। इसके लिए 206 सर्वेक्षण दल तथा 15 सुपरवाइजर दल गठित किए गए हैं। सर्वेक्षण दल घर.घर जाकर प्रत्येक व्यक्ति की मलेरिया जांच करेगा तथा यदि कोई व्यक्ति सकारात्मक पाया जाता हैए तो उसे तत्काल उपचार दिया जाएगा और उपचार की पूर्णता तक फॉलोअप किया जाएगा।

सर्वेक्षण दल द्वारा मलेरिया परीक्षण के साथ-साथ घर के आसपास साफ-सफाई बनाए रखने मच्छरदानी के उपयोगए एवं मलेरिया रोकथाम के उपायों को लेकर जनजागरूकता भी की जाएगी।

शुभारंभ कार्यक्रम में श्री हेमंत साहू, सी एच ओ आयुष्मान आरोग्य मंदिर भोथली मितानिन देवकी मंडावी,  देवन्तीन मंडावी  मितानिन ट्रेनर रूखमणी कवंर एवं ग्राम वासी उपस्थित थे
Description of your image