समाधान शिविर में शौचालय विहीन परिवारों को मिला शौचालय की सौगात

Hemkumar Banjare
मोहला । गांव की किसान खबरें 
 संवाद से समाधान के महापर्व सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत जनपद पंचायत अं.चौकी के चिल्हाटी कलस्टर में आयोजित समाधान शिविर ने ग्रामीण विकास और जनसरोकारों की दिशा में एक सार्थक कदम उठाया। इस शिविर में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत प्राप्त 520 आवेदनों पर विभागीय अमले ने मौके पर ही विस्तार से समाधान की जानकारी दी, जिससे ग्रामीणों को उनके आवेदन की स्थिति स्पष्ट रूप से समझ में आ सकी। साथ ही विशेष बात यह रही कि 137 पात्र हितग्राहियों को व्यक्तिगत शौचालय निर्माण के लिए स्वीकृति पत्र शिविर में ही तत्काल प्रदान किए गए, जिससे ग्रामीणों को प्रतीक्षा की मानसिक परेशानी से राहत मिली और शासन की तत्परता का संदेश भी सशक्त रूप से पहुंचा। इस त्वरित कार्रवाई ने शासन की संवेदनशीलता और जनकल्याण के प्रति उसकी गंभीरता को स्पष्ट रूप से उजागर किया।

       लाभान्वित हितग्राहियों ने शासन और प्रशासन के प्रति गहरी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार की पहल ने न केवल आज जनता की जीवन को सरल बनाती हैं, बल्कि सरकार के प्रति विश्वास और जुड़ाव को भी सशक्त करती हैं। ग्रामीणों ने कहा कि आज पहली बार ऐसा अनुभव हुआ है जब किसी योजना का लाभ इतनी सरलता और पारदर्शिता के साथ हाथों-हाथ मिला हो। उन्होंने इसे सुनवाई नहीं, सीधी कार्यवाही वाला प्रशासन बताया
Description of your image