स्थानीय व्यवसाईयों तथा शहरी एवं ग्रामीण समूहों, कृषि उत्पादक संगठनों के प्रतिनिधियों को उपस्थित होने का आग्रह

Unknown
राजनांदगांव। गांव की किसान खबरें
साथी बाजार के संबंध में 5 मई 2025 को जिला पंचायत सभाकक्ष में प्री बीड बैठक आयोजित की गई है। बैठक में साथी बाजार में अलग-अलग श्रेणी एवं साइज की दुकानों हेतु आवेदन की प्रक्रिया और चयन के मापदंड, नियम शर्त सहित अन्य आवश्यक जानकारी दी जाएगी। बैठक में अधिक से अधिक स्थानीय व्यवसाईयों तथा शहरी एवं ग्रामीण समूहों, कृषि उत्पादक संगठनों के प्रतिनिधियों को उपस्थित होने के लिए आग्रह किया गया है।
उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन राजनंदगांव, नाफेड एवं कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के सहयोग से राजनांदगांव जिले के मंडी परिसर में जल्द ही साथी बाजार का संचालन किया जाएगा। इसमें अलग-अलग व्यवसाय करने वाले कंपनियों, स्थानीय विक्रेताओं, राष्ट्रीय ग्रामीण एवं शहरी आजीविका योजना, महिला एवं बाल विकास विभाग, वन विभाग अन्य विभागों के अंतर्गत गठित ग्रामीण एवं शहरी समूहों एवं संकुल संगठनों द्वारा विभिन्न दुकानों का संचालन किया जाएगा और विभिन्न सामग्री की बिक्री होगी। साथी बाजार का संचालन जिला स्तरीय फेडरेशन द्वारा किया जाएगा। साथी बाजार में अधिक से अधिक स्थानीय व्यावसायी, शहरी एवं ग्रामीण समूह, कृषि उत्पादक संगठन को अपना व्यवसाय संचालन का मौका देने के उद्देश्य से रूचि की अभिव्यक्ति जारी की गई है।
Description of your image