गरीबी रेखा राशन कार्ड मिलने से खाद्यान्न की चिंता दूर हुई

Unknown

 मोहला। गांव की किसान खबरें
 विकासखंड मोहला के ग्राम पंचायत चमर्राटोला निवासी श्रीमती गुलेश्वरी कोटपरिया के लिए यहां आयोजित समाधान शिविर खुशी लेकर आया है। उनके द्वारा गरीबी रेखा अंतर्गत राशन कार्ड बनाने संबंधी आवेदन दिया गया था। खाद्य विभाग द्वारा उनकी मांग पर उन्हें गरीबी रेखा राशन कार्ड प्रदाय किया गया है। गरीबी रेखा राशन कार्ड मिलने पर उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि राशन कार्ड से  मिलने वाली खाद्यान्न से उनके परिवार को अब भोजन के लिए मोहताज नहीं होना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि गरीबी के चलते उन्हें भोजन के लिए चिंता करना पड़ता था। गरीबी रेखा राशन कार्ड मिल जाने से अब उन्हें हर माह राशन लेना आसान हो गया है। इसके लिए उन्होंने छत्तीसगढ़ शासन खाद्य विभाग के प्रति आभार व्यक्त किया है।