ग्रीष्मकालीन कलात्मक शिविर में विभिन्न कलाओं की शिक्षा ले रहे छात्रों में खुशी की लहर

Hemkumar Banjare
खैरागढ़.। गांव की किसान खबरें 
इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो.(डॉ.) लवली शर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित ग्रीष्मकालीन कलात्मक शिविर में 254 बच्चें विभिन्न कलाओं की शिक्षा ले रहे हैं। उक्त शिविर का 9 दिन पूरा हो चुका है और कल अंतिम दिन है। ऐसे में नृत्य, संगीत, अवनद्ध वाद्य, चित्रकला व माटीकला की शिक्षा ले रहे नन्हें छात्रों के चेहरों में खुशी की लहर स्पष्ट देखने को मिल रही है। इस शिविर में बच्चों को बारीकी से कलाओं का अध्ययन करने का अवसर मिल रहा है। विश्वविद्यालय के शिक्षकों द्वारा उन्हें बेहतर शिक्षा दी जा रही है जिससे उनकी कला के प्रति रुचि और बढ़ी है तथा अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए बच्चें रोजाना शिविर में समय से पूर्व उपस्थित भी हो रहे हैं। उक्त शिविर को लेकर बच्चों के साथ ही उनके पालकों में भी उत्साह देखने को मिल रहा है और इस शिविर के आयोजन को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन का आभार व्यक्त कर रहे है। 

*शिविर के समापन में प्रशिक्षित बच्चे देंगे प्रस्तुति, प्रमाण पत्र का होगा वितरण*

ग्रीष्मकालीन कलात्मक शिविर का समापन शुक्रवार 16 मई की संध्या 4 बजे विश्वविद्यालय के कैंपस 2 स्थित प्रेक्षागृह में होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय की कुलपति माननीया प्रो.(डॉ.) लवली शर्मा उपस्थित होंगी। उक्त कार्यक्रम के तहत मुख्य अतिथि के द्वारा आशीर्वचन दिया जाएगा, इसके पश्चात संगीत कला के प्रशिक्षित विद्यार्थियों द्वारा कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। अंत में शिविर हेतु पंजीकृत छात्रों को प्रमाण पत्र का वितरण किया जाएगा तथा शिविर में प्रतिदिन उपस्थित होने वाले बच्चों को विशेष पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। समापन अवसर पर दृश्यकला के प्रशिक्षित विद्यार्थियों द्वारा निर्मित कलाकृतियों का प्रदर्शन भी किया जाएगा।
Description of your image