खैरागढ़ । गांव की किसान खबरें
इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय में कुलपति महोदया प्रो.(डॉ.) लवली शर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित 10 दिवसीय निःशुल्क ग्रीष्मकालीन कलात्मक शिविर में छात्रगण विभिन्न कलाओं का ज्ञान प्राप्त कर रहे है। शिविर में बच्चों को गायन अंतर्गत सुगम संगीत, शास्त्रीय गायन व लोक संगीत की शिक्षा दी जा रही है, वादन अंतर्गत अवनद्ध वाद्य, नृत्य अंतर्गत कत्थक, भरतनाट्यम व लोकनृत्य का ज्ञान ले रहे है। मूर्तिकला अंतर्गत माटीकला तथा चित्रकला का बारीकी से अध्ययन कराया जा रहा है जिससे बच्चें बेहतर तरीके से गीत, संगीत सहित अन्य कलाओं में निपुण हो सके। 10 दिवसीय शिविर का चौथा दिन पूरा हो चुका है, शिविर में प्राध्यापकों सहित अतिथि व्याख्याताओं के द्वारा बच्चों को बेहतर शिक्षा दी जा रही है वहीं बच्चें भी शिविर में रुचि ले रहे हैं और प्रतिदिन बड़ी संख्या में उपस्थित हो रहे है। शिविर का बेहतर संचालन कुलपति महोदया प्रो.(डॉ.) लवली शर्मा व कुलसचिव श्री प्रेम कुमार पटेल के मार्गदर्शन तथा संयोजक व अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो.राजन यादव के संयोजन में किया जा रहा है।