खैरागढ़ । गांव की किसान खबरें
ग्रीष्मकालीन कलात्मक शिविर के उद्घाटन में पहुंचे माननीय राज्यपाल एवं कुलाधिपति महोदय ने विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया। सर्वप्रथम कैंपस 1 में बने वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का अवलोकन किया जिसे जल संरक्षण के लिए सार्थक पहल बताया। इसके बाद लोक संगीत विभाग पहुंचे जहां छत्तीसगढ़ के लोक वाद्यों के साथ ही लोक वेशभूषाओं से भी अवगत हुए। उन्होंने लोक वाद्यों सहित लोक वेशभूषाओं के उपयोग के संबंध में जानकारी ली। इसके बाद राज्यपाल महोदय चित्रकला विभाग पहुंचे जहां छात्र कलाकारों द्वारा निर्मित विभिन्न चित्रकारी का अवलोकन किया और छात्र कलाकारों की प्रतिभा की प्रशंसा की। कार्यक्रम के दूसरे दिन राज्यपाल महोदय ने लाइब्रेरी के सामने स्थित गार्डन में ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ पर वृक्षारोपण किये जिसे बाद कला संकाय के पास कम्पोस्ट खाद निर्माण हेतु निर्मित टंकी का निरीक्षण किए। अंत में कुलाधिपति महोदय ने क्राफ्ट एंड डिजाइन विभाग का अवलोकन किया जहां छात्राओं द्वारा बनाए गए विभिन्न डिजाइनों के कपड़ों को लेकर विद्यार्थियों से जानकारी ली और उनके उज्जवल भविष्य के लिये इसे बेहतर बताया। इस दौरान कुलाधिपति महोदय ने विश्वविद्यालय के बेहतर विकास के लिये हर संभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।