इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ व नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोंगरगढ़ के बीच 3 वर्षों के लिए हुआ एम ओ यू

Unknown
खैरागढ़। गांव की किसान खबरें
इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ व शासकीय नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोंगरगढ़  के मध्य शनिवार 17 मई को समझौता (एम ओ यू) हुआ। इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ की कुलपति प्रो.(डॉ.) लवली शर्मा एवं नेहरू महाविद्यालय डोंगरगढ़ की प्राचार्य डॉ. ईव्ही रेवती ने दोनों संस्थाओं के बीच 3 वर्ष के लिए आपसी सहयोग एवं समन्वय (एम ओ यू) पर हस्ताक्षर किये। नेहरू महाविद्यालय में आयोजित समझौता ज्ञापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ की कुलपति डॉ. लवली शर्मा उपस्थित रहीं जिन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगो को कला को समझने का अवसर मिल रहा है जो बहुत ही महत्वपूर्ण है। एम ओ यू अपने–अपने विचार व संस्कृति को एक दूसरे को साझा करना है। इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय व नेहरू महाविद्यालय के बीच हुए एम ओ यू को सार्थक बनाना है जिससे आप लोग लाभान्वित हो सके। नेहरू महाविद्यालय डोंगरगढ़ की प्राचार्य डॉ. ईव्ही रेवती ने एम ओ यू के लिए कुलपति महोदया का आभार व्यक्त किया और कहा कि आपके इस सार्थक पहल से निश्चित ही कला का विस्तार होगा और विद्यार्थियों को कला से जुड़ने का अवसर मिलेगा। कुलपति महोदया के पदभार संभालने के बाद लगातार कलाओं का विस्तार होने लगा है। 10 दिवसीय ग्रीष्मकालीन कलात्मक शिविर के माध्यम से क्षेत्रीय विद्यार्थियों को विभिन्न कलाओं को सीखने का अवसर मिला। इसके बाद नेहरू महाविद्यालय के साथ हुए एम ओ यू से कलाओं का विस्तार जिले के बाहर भी होने लगा है। आने वाले समय में निश्चित ही वृहद स्तर पर कला का विस्तार होगा और कला प्रेमी इससे लाभान्वित होंगे।
Description of your image