जिले में स्कूलों और शिक्षकों का होगा युक्तियुक्तकरण : 10 से कम छात्रसंख्या वाले स्कूल होंगे मर्ज

Hemkumar Banjare
खैरागढ़ । गांव की किसान खबरें 
राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2025 के तहत छत्तीसगढ़ शासन, स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार प्रदेश में शालाओं एवं शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया प्रारंभ हो रही है। इसी कड़ी में कलेक्टर श्री 
इन्द्रजीत सिंह चंद्रवाल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय एवं विकासखण्ड स्तरीय समितियों की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया पर विस्तृत चर्चा की गई तथा अधिकारियों को निर्धारित समयावधि में दायित्वों का पालन करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि इस प्रक्रिया के तहत पहले शालाओं का युक्तियुक्तकरण किया जाएगा, जिसके अंतर्गत 10 से कम छात्रसंख्या वाले प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों को समीपवर्ती स्कूलों में मर्ज किया जाएगा। इसके पश्चात अतिशेष शिक्षकों का समायोजन किया जाएगा।

स्कूलों की युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया 7 मई से 25 मई 2025 तक चलेगी। वहीं 15 मई से 10 जून 2025  तक शिक्षकों के लिए युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया चलेगी।
शिक्षा विभाग द्वारा इस प्रक्रिया के लिए समिति गठित की जाएगी, जिसका कार्य शालाओं और शिक्षकों को चिह्नांकित कर सूचीबद्ध करना, रिक्त पदों की शालावार सूची तैयार करना एवं समायोजन के लिए सटीक कार्ययोजना बनाना होगा।

गौरतलब है कि युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया का आदेश पूर्व में अगस्त 2024 में जारी हुआ था, लेकिन चुनाव एवं अन्य कारणों से यह स्थगित कर दिया गया था। अब पुनः इसे लागू करते हुए शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ और संसाधन-संतुलित बनाने की दिशा में कदम बढ़ाया गया है।
 
इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रेम कुमार पटेल,अनुविभागीय अधिकारी राजस्व खैरागढ़ श्री टंकेश्वर प्रसाद साहू, एसडीएम छुईखदान श्री अविनाश ठाकुर, जिला शिक्षा अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
Description of your image