खैरागढ़। गांव की किसान खबरें
खैरागढ़. इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. डॉ.लवली शर्मा ने पदभार ग्रहण करने उपरांत विश्वविद्यालय के कुलाधिपति एवं राज्यपाल महोदय श्री रमेन डेका से सौजन्य भेंट की। इस दौरान कुलपति महोदया द्वारा विश्वविद्यालय की वर्तमान परिस्थिति से अवगत कराते हुए पदभार ग्रहण करने उपरांत विगत सप्ताह भर में विद्यार्थियों के हित में त्वरित गति से लिए गए निर्णय से कुलाधिपति महोदय को अवगत कराया जिस पर कुलाधिपति महोदय ने खुशी जाहिर करते हुए आश्वस्त किया कि विश्वविद्यालय के विकास में राजभवन का सहयोग हमेशा प्राप्त होता रहेगा। साथ ही कुलपति महोदया द्वारा विश्वविद्यालय में सीसीटीवी कैमरा एवं डिजिटल सिग्नेचर के संबंध में भी चर्चा की जिस पर कुलाधिपति महोदय द्वारा अनुशासन एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने इन व्यवस्थाओं को आवश्यक बताया।