जिला पंचायत सीईओ ने ग्राम भोथीपारखुर्द एवं सुरगी में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत निर्माणाधीन आवासों का किया निरीक्षण

Unknown
राजनांदगांव । गांव की किसान खबरें
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह द्वारा आज राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम भोथीपारखुर्द एवं सुरगी में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत वर्ष 2024-25 के फेस 1 व 2 में स्वीकृत हितग्राहियों के निर्माणाधीन आवासों का निरीक्षण किया गया। जिला पंचायत सीईओ ने हितग्राहियों को आवास निर्माण, मजदूरी भुगतान, सेंटरिंग प्लेट्स एवं निर्माण सामग्री की उपलब्धता के संबंध में आवश्यक मार्गदर्शन दिया तथा आवास निर्माण में प्रगति लाने व शीघ्र आवास निर्माण पूर्ण कराने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने अधिकारियों को आवास निर्माण के लिए हितग्राहियों का आवश्यक सहयोग एवं समय पर भुगतान सुनिश्चित करने निर्देशित किया। इस दौरान जिला समन्वयक, विकासखंड समन्वयक, तकनीकी सहायक आवास, आवास नोडल, ग्राम सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक, आवास मित्र एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे ।
Description of your image