प्रार्थी ने जताया आभार ‘’ सैल्‍युट छत्‍तीसगढ़ पुलिस

Hemkumar Banjare
राजनांदगांव। गांव की किसान खबरें 
थाना डोंगरगांव से मिली जानकारी के अनुसार यह है कि– आज दिनांक 17.04.2025 को प्रार्थी मुकेश निषाद निवासी नागपुर महाराष्‍ट्र अपने पत्नि और बच्‍चो समेत  अपने रिश्‍तेदार के घर ग्राम घोरदा टोलागांव में शादी कार्यक्र मे शामिल होने के लिये राजनांदगावं से घोरदा जा‍गीरदार बस से आया एवं अपने दोनो छोटे बच्‍चों लेकर बस से उतर गया  लेकिन उनकी पत्नि अपने पास रखे हैण्‍ड  बैग में अपना डेढ तोला की सोने की मंगलसुत्र एवं एक नग एप्‍पल कंपनी की मोबाईल को बैग सहित उसी बस में छोड़ दिया ,जिससे पाने के लिये परेशान होकर रोती हुये थाना डोंगरगांव पहूंच जहां पर थाना प्रभारी अवनीश कुमार श्रीवास के द्वारा तत्‍तपरता से संज्ञान लेते हुये तुरंत संबंधित समय के बस मुंशी व ड्रायवर व बस की पता तलाश किया गया एवं सायबर सेल राजनादगांव के से तकनिकी जानकारी प्राप्‍त कर संबंधित बस के चालक कंडक्‍टर से संपर्क किया गया मोहला मे नाकाबंदी कराकर उक्‍त समान चोरी होने से पहले ही संबंध बस के ड्रायवर को सुचना देकर बैग सहित मोबाईल व सोने की मंगल सुत्र को अपने कब्‍जे में रखकर मोहला स्‍टाफ के सहयोग से थाना डोंगरगाव लाकर प्रार्थी को सुपुर्दनामे पर दिया गया , प्रार्थी के द्वारा आभार जताते हुये थाना प्रभारी अवनीश कुमार श्रीवास को ‘’ सैल्‍युट छत्‍तीसगढ़ पुलिस’’ कहकर सम्‍मान कर सैल्‍युट किया , एवं खुशी जाहिर किया हैं । उक्‍त सफलता में पुलिस टीम – प्र0आर01052 बद्रीनाथ दिनकर , आर0 1507 राकेश कुमार साहू सायबर सेल से हेमंत साहू एवं मोहला पुलिस का विशेष योगदान रहा हैं
Description of your image