डीएफओ, सीईओ जिला पंचायत, एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों ने गांवों का भ्रमण कर किया सर्वे

Hemkumar Banjare
खैरागढ़ । गांव की किसान खबरें 
आवास प्लस 2.0 सर्वे के विशेष पखवाड़ा मोर दुआर साय सरकार के अंतर्गत पंचायत एवं ग्रामीण विभाग से प्राप्त निर्देश एवं जिला कलेक्टर श्री चंद्रकांत वर्मा के मार्गदर्शन में जिला खैरागढ़ छुईखदान गण्डई में मोर दुआर साय सरकार अभियान के प्रथम चरण के अंतिम दिन 19 अप्रैल को सभी 221 ग्राम पंचायत में जिला व विकासखंड स्तरीय अधिकारियों को एक-एक प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास सर्वे करने हेतु आदेशित किया गया था, जिसके परिपालन में डीएफओ, सीईओ जिला पंचायत, एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर सहित अन्य अधिकारी द्वारा सुबह से ग्राम पंचायत का भ्रमण कर कम से कम एक आवास का सर्वे अपने समक्ष कराया गया। साथ ही 
आवास सर्वे हेतु विशेष पखवाड़ा की शुरुआत 15 अप्रैल को जिला बस्तर में माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा की गई थी। इसी कड़ी में मंत्रीगण, सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत उपाध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य एवं जनपद सदस्यों के द्वारा कम से कम एक आवास का सर्वे किया गया। आवास सर्वे में गति लाने एवं पारदर्शिता बनाए रखने के उद्देश्य से जिला कलेक्टर के द्वारा सभी 221 ग्राम पंचायत में आवास सर्वे हेतु जिला स्तरीय एवं विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों को आदेशित किया गया था। अधिकारियों के सहयोग के लिए रोजगार सहायक एवं आवास मित्रों की ड्यूटी लगायी गई थी। आज सुबह से ही सभी अधिकारीगण अपने लिए निर्धारित ग्राम पंचायत पहुंचकर एक-एक परिवार का आवास सर्वे अपने समक्ष पूर्ण कराए। आवास सर्वे हेतु ग्रामीणों में काफ़ी उत्साह दिखा। पूर्व में स्वीकृत आवास का निर्माण भी तेजी से हो रहा है। जिला प्रशासन की इस अभिनव पहल से जरूरतमंद लोगों को आवास मिलने में सुविधा होगी। जिला में अब तक 15431परिवार का सर्वे हो चुका है। 30 अप्रैल तक आवास सर्वे पूर्ण कर ग्राम सभा से अनुमोदन पश्चात सरपंच और पंचायत के सर्वेक्षक द्वारा सर्वे पूर्ण होने का प्रमाण-पत्र जमा किया जाएगा।
Description of your image