नई दिल्ली में जी कामेश्वर ने जीता एक रजत व एक कांस्य पदक

Unknown
दुर्ग। गांव की किसान खबरें
चौथी खेलो मास्टर्स नई दिल्ली में जी. कामेश्वर जिला दुर्ग ने छत्तीसगढ़ की ओर से 400 मीटर की दौड़ में दूसरे स्थान पर रहते हुए रजत पदक एवं 100 मीटर की दौड़ में तीसरा स्थान हासिल कर कांस्य पदक हासिल किया। जी. कामेश्वर वर्तमान में पुलिस विभाग जिला दुर्ग में कार्यरत है, छत्तीसगढ़ ओलंपिक स्टार रह चुके कामेश्वर पूर्व में भी कई नेशनल खेलो में पुलिस खेलों में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से कई मेडल जीतकर पुलिस विभाग व राज्य को गौरान्वित किया है। इन्होंने इस सफलता का  श्रेय पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र शुक्ला एवं उप पुलिस अधीक्षक श्री चंद्रप्रकाश तिवारी एवं पुलिस नियंत्रण कक्ष प्रभारी निर्मल यादव को दिया है।
Description of your image