नवपदस्थ कलेक्टर श्री इंद्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पांडादाह का किया निरीक्षण

Hemkumar Banjare
खैरागढ़। गांव की किसान खबरें 
नवपदस्थ कलेक्टर श्री इंद्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने जिले के खैरागढ़ विकासखंड अंतर्गत आने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पांडादाह का निरीक्षण किया। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर वहां उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। कलेक्टर श्री चन्द्रवाल ने इलाज के लिए पहुंचे मरीजों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना और अस्पताल प्रबंधन से ओपीडी की संख्या, चिकित्सकों की उपलब्धता, जनरल वार्ड, नवजीवन कक्ष एवं कोल्ड चैन पॉइंट की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल में स्वच्छता एवं व्यवस्था का भी जायजा लिया।साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दिए जा रहे स्वास्थ्य सुविधाओं की भी जानकारी हासिल की। इसके अलावा अस्पताल प्रबंधन को निर्देशित किया की मरीजों को किसी भी प्रकार की असुविधा नही होनी चाहिए। इसके साथ ही महत्वपूर्ण आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री प्रेम कुमार पटेल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व खैरागढ़ श्री टंकेश्वर प्रसाद साहू सहित चिकित्सक अन्य अधिकारी कर्मचारगण उपस्थित थे।
.........
Description of your image