ग्राम सांगिनकछार में स्वामित्व योजना अंतर्गत किया गया पट्टा वितरण

Unknown
राजनांदगांव। गांव की किसान खबरें
राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम सांगिनकछार में स्वामित्व योजना अंतर्गत पट्टा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सभापति जिला पंचायत श्रीमती जागृति चुन्नी यदु, अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगांव सुश्री झरना राजपूत, सरपंच सांगिनकछार श्रीमती सुमरित वर्मा, सरपंच बगदई, श्री कुलदीप ठाकुर, सरपंच माथलडबरी  श्रीमती कोमिन साहू उपस्थित थे। सभापति जिला पंचायत श्रीमती जागृति चुन्नी यदु ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़  राज्य निरंतर विकास की ओर बढ़ रहा है। स्वामित्व पट्टा से प्रधानमंत्री आवास सहित अन्य शासकीय योजनाओं में मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में ग्राम सांगिनकछार के 125 परिवारों को स्वामित्व योजना अंतर्गत पट्टा वितरण किया गया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों ने पट्टा मिलने पर हितग्राहियों को बधाई व शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में पूर्व सरपंच श्री मनोहर वर्मा, पंच श्रीमती मुन्नी वर्मा, श्री नीलकंठ यादव, श्री नूतन साहू, श्री तुलाराम साहू सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
Description of your image