कोसरिया यादव समाज द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में सांसद संतोष पांडे शामिल हुए, नव विवाहितो को आशीर्वाद प्रदान किया

Unknown
राजनांदगांव। गांव की किसान खबरें
आज डोंगरगांव अंतर्गत ग्राम घोरदा में राजनांदगांव सांसद संतोष पांडे  कोसरिया यादव समाज द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में सहभागिता कर स्वजनों से आत्मीय भेंट कर संवाद किया। साथ ही नवविवाहित युगलों को मंगलमय जीवन के लिए आशीर्वाद प्रदान किया। 
ऐसे आयोजन सामाजिक एकता, सहयोग तथा परंपरा की सुंदर मिसाल होते हैं। सभी नवदंपतियों को जीवन की नई यात्रा के लिए कोटिशः शुभकामनाएँ।
 सांसद संतोष पांडे ने संबोधित करते हुए आगे कहा कि  सामाजिक कार्यक्रमों के माध्यमों के एक-दूसरे से जुड़े आपसी भाईचारे बनाए रखना रहना ही एकता का परिचय देता है
श्री पांडे ने कोसरिया यादव समाज की प्रशंसा करते हुए कहा कि शिक्षित समाज ही उन्नति की ओर अग्रसर हो रहा है, समाज के होनहार युवा खेल सहित अन्य कलाओं में सक्रिय भूमिका निभाते हुए देश-विदेश में अपना परचम लहरा रहा है जो समाज का गौरव बढ़ा रहा है। ऐसे आयोजन कर सनातन गरिमा को प्रतिष्ठा देने का काम किया है जिसके लिए यादव समाज को पुनः बधाई देता हूं। सामाजिक कार्यक्रम होने से समाज में एकता और भाईचारे कायम होती है। कार्यक्रम के दौरान समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान व युवक-युवतियों और बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
Description of your image