राज्य शासन के इस महत्वाकांक्षी कार्य से आम जनता को दिखाई दे रही है आशा की नई किरण

Hemkumar Banjare
मोहला। गांव की किसान खबरें 
 मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप राज्य में सुशासन की स्थापना सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शुरू की गई सुशासन तिहार पूरे राज्य की भाँति मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी जिले के आम नागरिकों के लिए उनके मांगों एवं समस्याओं के निराकरण सुनिश्चित करने की दिशा में आशा और आकांक्षा का केन्द्र बनता जा रहा है। इस सुशासन तिहार के माध्यम से अपने मांगों की पूर्ति हेतु मोहला हाट-बाजार में लगे सुशासन शिविर के माध्यम से आवेदन करने पहुँचे ग्राम मोहला की ग्रामीण महिला श्रीमती राम बाई एवं श्रीमती कुसुमलता ने अपने समस्याओं के निराकरण हेतु नई आस जगी है। ये दोनों इस सुशासन तिहार के माध्यम से अपने मांगों के निराकरण के प्रति पूरी तरह से आशान्वित होकर राज्य शासन की सुशासन तिहार के आयोजन की इस अभिनव पहल की सराहना कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि मोहला निवासी श्रीमती राम बाई ने आज हाट-बाजार में लगे शिविर में पहुंचकर उज्ज्वला गैस कनेक्शन प्रदान करने एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के स्वीकृति हेतु आवेदन प्रस्तुत किया है। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि सुशासन तिहार के माध्यम से आज जो मैंने आवेदन प्रस्तुत की है। अगले चरण में उनका समुचित निराकरण हो सकेगा। श्रीमती कुसुमलता ने नल-जल योजना हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने राज्य शासन द्वारा शुरू किए गए इस सुशासन तिहार के अभिनव कार्य की सराहना करते हुए अपने जैसे अनेक जरूरतमंद लोगों के मांगों एवं समस्याओं के निराकरण हेतु इसे बहुत ही कारगर कदम बताया। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रति विनम्र आभार व्यक्त करते हुए उन्हेें हृदय से धन्यवाद दिया है। इसी तरह राज्य शासन के इस महत्वाकांक्षी सुशासन तिहार के माध्यम से अपने मांगों एवं समस्याओं के समुचित निराकरण को लेकर पूरे मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी जिले के निवासियों में नई आस जगी है।
Description of your image