बांधपारा स्थित टारबांध में जीर्णोद्धार कार्य के लिए 50 लाख 43 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति

Unknown
मोहला । गांव की किसान खबरें
कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति ने मोहला के टारबांध पर जीर्णोद्धार कार्य के लिए डी एम एफ फंड से 50 लाख 43 हजार रूपये की प्रशासकीय  स्वीकृति दी है। स्वीकृत राशि से जल संसाधन विभाग द्वारा बांध पर जीर्णोद्धार कार्य किया जाएगा। जीर्णोद्धार कार्य होने से इस तालाब में अधिक मात्रा में जल सहेजने की क्षमता बढ़ेगी। जल संरक्षण एवं संवर्धन के लिए उपयोगी कार्य किया जाएगा। कलेक्टर ने आज यहां चल रहे कार्यों को देखने टारबांध पहुंची। जल संसाधन विभाग के अधिकारियों से जीर्णोद्धार कार्य के संबंध में चर्चा की। कलेक्टर ने बारिश के पूर्व सभी कार्य को पूर्ण कर लेने निर्देशित की है।
Description of your image