आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण सूची में श्रीमती भारती, वैशाली, सुखवंतीन, पूर्णिमा, मनीषा का नाम किया गया शामिल

Unknown

राजनांदगांव। गांव की किसान खबरें
सुशासन तिहार 2025 में प्राप्त आवेदनों का सकारात्मक निराकरण किया जा रहा है। जनपद पंचायत डोंगरगढ़ के ग्राम पंचायत अछोली निवासी श्रीमती भारती साहू, श्रीमती वैशाली कोचे व श्रीमती सुखवंतीन साहू तथा ग्राम पंचायत पुरैना निवासी श्रीमती पूर्णिमा, श्रीमती मनीषा द्वारा सुशासन तिहार 2025 में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत आवास निर्माण हेतु मांग के संबंध आवेदन प्रस्तुत किया गया था। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग जनपद पंचायत डोंगरगढ़ द्वारा प्राप्त आवेदन पर कार्रवाई करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत ग्राम पंचायतों के प्रगणकों द्वारा आवास प्लस 2.0 मोबाईल एप्लीकेशन के माध्यम से सर्वेक्षण का कार्य किया गया तथा योजनांतर्गत आवास प्रदाय करने हेतु सकारात्मक पहल की गई। सर्वेक्षित परिवारों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आवेदन करने के कुछ ही दिनों में समस्या का समाधान हो गया एवं आवास की सर्वे सूची में नाम शामिल हो गया।
Description of your image