हमर स्वस्थ लइका कार्यक्रम के अंतर्गत अति गंभीर कुपोषित बच्चों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

Hemkumar Banjare


     मोहला । गांव की किसान खबरें
 गत दिवस कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति के निर्देशानुसार महिला एवं बाल विकास विभाग और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में हमर लइका कार्यक्रम (सी मैम) के अंतर्गत अति गंभीर कुपोषित (सैम) बच्चों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में एम्स रायपुर और यूनिसेफ के तकनीकी सहयोग से जिले के तीन ब्लाकों में कुल 82 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य जांच के दौरान सभी बच्चों का सिकल सेल परीक्षण भी किया गया और आवश्यक दवाइयां प्रदान की गई। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री चंद्रशेखर ने जानकारी दी कि हमर स्वस्थ लइका कार्यक्रम के तहत पंजीकृत सैम बच्चों का प्रति दो माह में स्वास्थ्य परीक्षण और प्रति सप्ताह फॉलोअप किया जाता है।
       इस अवसर पर स्टेट सेंटर आफ एक्सीलेंस एम्स रायपुर के राज्य सलाहकार श्री जॉन वरुण चिरायु टीम के डॉक्टर जिला पोषण समन्वयक श्री रूपेश चक्रधारी, ब्लॉक समन्वयक, स्टाफ नर्स, फील्ड इन्वेस्टिगेटर, पर्यवेक्षक और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफल संचालन में सभी अधिकारियों कर्मचारियों का योगदान सराहनीय रहा इस प्रकार की पहल कुपोषण से ग्रस्त बच्चों के स्वास्थ्य सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
Description of your image