जनभागीदारी से करेंगे टीबी का उन्मूलन : कलेक्टर

Hemkumar Banjare


राजनांदगांव। गांव की किसान खबरें

कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत निक्षय निरामय छत्तीसगढ़, 100 दिवसीय पहचान एवं उपचार अभियान के तहत सर्व समाज प्रमुख तथा समाज सेवक व स्वयं सेवी संस्थाओं की बैठक ली। उन्होंने कहा कि जिले को टीबी मुक्त करने की दिशा में हरसंभव कोशिश करना है। केन्द्र सरकार द्वारा टीबी के उन्मूलन के लिए जनभागीदारी अभियान के तहत टीबी रोागियों की सहायता हेतु निक्षय मित्र बनकर हम सभी उनकी सहायता कर सकते है। कोई भी सामान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, गैर सरकारी संस्थान, कॉर्पोरेट संस्थान निक्षय मित्र बन सकते है। उन्होंने कहा कि जिले में 446 मरीज टीबी का उपचार ले रहे है। जिले में 113 निक्षय मित्र बने है, जो 321 टीबी के मरीजों को गोद लेकर पोषण आहार प्रदान कर रहे है। शेष 125 मरीजों के लिए पोषण आहार की सहायता के लिए सभी को मिलकर कार्य करना है। उन्होंने कहा कि टीबी रोगियों को उपचार के परिणाम को बेहतर बनाने के लिए अतिरिक्त सहायता प्रदान कर सकते है। उन्होंने कहा कि टीबी उन्मूलन योजना में समाज की भागीदारी बढ़ेगी तथा इस बीमारी के प्रति जनमानस में जागरूकता आएगी। इसके साथ ही छूआछूत की भावना दूर होगी। टीबी रोगी परिवार को मदद मिलेगी।
इस अवसर पर समाज सेवी संस्थाओं ने सहृदयता एवं उदारतापूर्वक  पोषण आहार प्रदान करने हेतु सहमति प्रदान की। जिसमें चेम्बर ऑफ कॉमर्स द्वारा 70, उद्याचल 25, क्रिश्चन समाज 10, समाज सेवी श्री संतोष बोधन 5, आदिवासी समाज 10, आदिवासी धु्रव गोड़ समाज 5 मरीजों के लिए पोषण आहार प्रदान करने की सहमति दी। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नेतराम नवरत्न, जिला क्षय अधिकारी डॉ. अल्पना लुनिया, विश्व स्वास्थ्य संगठन के कंस्लटेंट डॉ. कृष्णकांत कश्यप, डीपीसी श्री कृष्ण साहू, डीपीएम श्री संदीप ताम्रकार तथा श्री गुरूमुखदास वाधवा बढ़ते कदम, चेम्बर ऑफ कामर्स, गुरूद्वारा कमेटी, सत्यनारायण मंदिर समिति, वेसलियन चर्च, जामा मस्जिद, गोलबाजार मस्जिद, जैन समाज, अग्रवाल समाज, गायत्री मंदिर, सिक्ख समाज, ब्राम्हण समाज, मनोकामना, उद्याचल, अभिालाषा, अधिवक्ता संघ, गोंड समाज, सर्व आदिवासी समाज, कंडरा समाज, हल्बा समाज के प्रतिनिधि सहित अन्य समाज प्रमुख तथा समाज सेवक व स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि, अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Description of your image