ग्राम घुपसाल कुमर्दा में किसानों को दिया गया जलरक्षा एवं फसल विविधिकरण सहित अन्य विषयों पर प्रशिक्षण

Hemkumar Banjare


राजनांदगांव। गांव की किसान खबरें

 कृषि विभाग द्वारा एक्सटेंशन रिफॉर्म आत्मा योजना अंतर्गत छुरिया विकासखंड के ग्राम घुपसाल कुमर्दा में जलरक्षा एवं फसल विविधीकरण सहित अन्य विषयों पर किसानों के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया। प्रशिक्षण में किसानों को रबी वर्ष में फसल के प्रबंधन एवं खरीफ वर्ष में फसल के लिए दलहन-तिलहन में परिवर्तन लाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। प्रशिक्षण में खाद के अग्रिम उठाव करने, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सहित अन्य योजनाओं की जानकारी दी गई।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डोंगरगांव श्री श्रीकांत कोर्राम ने बताया कि जिले में भू-जल स्तर गिरता जा रहा है, जिसके लिए जल संरक्षण की आवश्यकता है। उन्होंने किसानों से खरीफ वर्ष में कम पानी की खपत वाले फसल लेने की अपील की। उन्होंने फसल परिवर्तन व खरीफ वर्ष में मक्का की फसल लेने के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मक्का बुआई से किसानों को अच्छी आमदनी हो रही है। इस अवसर पर सरपंच श्री नरेश शुक्ला, नायब तहसीलदार श्री विजय साहू, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री एमएल सवाई व ट्विंकल साहू ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया एवं शासन के विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान एसडीएम डोंगरगांव श्री श्रीकांत कोर्राम ने जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व ग्रामीणों के साथ किसानों के खेतों में पहुंचकर मक्का फसल का निरीक्षण किया
Description of your image