सांसद संतोष पांडे की उपस्थिति में हर्षोल्लास के साथ मनाया होली पर्व

Hemkumar Banjare
राजनांदगांव। गांव की किसान खबरें 
राजनांदगांव सांसद कार्यालय  में आज बड़े ही हर्षोल्लास के साथ माननीय श्री सांसद संतोष पांडे जी की उपस्थिति मे होली पर्व मनाया गया। सांसद संतोष पांडे जी को अबीर गुलाल लगाकर उनके समर्थकों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी। माननीय श्री संतोष पांडे जी ने समस्त प्रदेश एवं जिलेवासियों को  होली पर्व की बहुत-बहुत ढेर सारी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अधर्म पर धर्म का जीत का पर्व है असत्य पर सत्य की जीत होती है श्री पांडे जी आगे कहा कि रंगों का यह उत्सव आप सभी के जीवन में सुख समृद्धि और खुशहाली लाए यही भगवान से कामना करता हूं। इस अवसर पर आर्यन साहू , आशुतोष सिंह, कुलदीपका देवांगन, अरविंद बैंद,  लक्की सिन्हा, नीरज यूके, राजेंद्र जैन ,रोहित यूके, सुभाष सिन्हा दुर्जन निषाद राकेश सिन्हा सहित भाजपा कार्यकर्तागण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Description of your image