राजनांदगांव छोटे लाल साहू को डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की गई

Hemkumar Banjare
राजनांदगांव। गांव की किसान खबरें
 मैट्स विश्वविद्यालय रायपुर के समाज कार्य विभाग से श्री छोटे लाल साहू को डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की गई है। उनका शोध विषय स्वच्छ भारत अभियान एवं समाज कार्य हस्तक्षेप था। श्री छोटे लाल साहू ने यह शोध कार्य अपने शोध निर्देशक सहायक प्राध्यापक मैट्स विश्वविद्यालय रायपुर डॉ. दीना नाथ यादव एवं सह-शोध निर्देशक सहायक प्राध्यापक पंडित सुंदरलाल शर्मा विश्वविद्यालय बिलासपुर डॉ. संजीव कुमार लवानिया के संयुक्त मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक पूरा किया। उनके शोध में स्वच्छ भारत अभियान के प्रभाव और समाज कार्य में उसके हस्तक्षेप का गहन विश्लेषण किया गया है। उल्लेखनीय है कि खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई जिले के अंतिम छोर पर बसे ग्राम नचनिया के निवासी हैं। वे श्री नैधूराम साहू सुपुत्र है। इस उपलब्धि पर शोध निर्देशक, माता-पिता परिवारजनों, सहकर्मियों, जिला पंचायत राजनांदगांव की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री सुरूचित सिंह तथा अन्य अधिकारियों ने डॉ. साहू को बधाई दी। सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उनके सामाजिक कार्यों की सराहना की। गौरतलब है कि डॉ. साहू वर्तमान में जिला पंचायत राजनांदगांव में जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन के पद पर कार्यरत हैं। उनकी इस सफलता को समाज कार्य के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण योगदान के रूप में देखा जा रहा है।
Description of your image