नागरिकों को डिजिटल लेन-देन, साइबर सुरक्षा व वित्तीय धोखाधड़ी से बचाव संबंधी दी गयी जानकारी

Hemkumar Banjare


दुर्ग। गांव की किसान खबरें
 भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) द्वारा पेंशनर्स एवं वरिष्ठ नागरिकों हेतु 6 मार्च 2025 को भिलाई में वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों को बैंकिंग सुविधाओं, डिजिटल लेन-देन, साइबर सुरक्षा, वित्तीय धोखाधड़ी से बचाव और शिकायत निवारण प्रणाली की जानकारी प्रदान करना था। कार्यक्रम में महाप्रबंधक आरबीआई श्री मोहन रावत, उपमहाप्रबंधक बैंक ऑफ बड़ौदा श्री भरत कुमार चावड़ा, सहायक महाप्रबंधक एसबीआई (सीपीपीसी) श्री सरोज कुमार सिंह और बैंकों के अन्य अधिकारी उपस्थित थे। इस दौरान भारतीय रिज़र्व बैंक के सहायक महाप्रबंधक श्री दीपेश तिवारी और प्रबंधक श्री दिग्विजय राऊत ने प्रतिभागियों हेतु आधारभूत बैंकिंग, फ्रॉड से बचाव, डिजिटल साइबर हायजीन शिकायत निवारण प्रणाली की जानकारी पर सत्र लिया। प्रतिभागियों हेतु प्रश्नोत्तर सत्र भी आयोजित किया गया।
Description of your image