आईटीआई राजनांदगांव में 6 मार्च को प्लेसमेंट कैम्प

Hemkumar Banjare

राजनांदगांव । गांव की किसान खबरें
 शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था राजनांदगांव में 6 मार्च 2025 को सुबह 10.30 बजे से ड्रोल्स पेट फूड प्राईवेट लिमिटेड राजनांदगांव द्वारा प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया है। प्लेसमेंट कैम्प में व्यवसाय विद्युतकार, मैकेनिक डीजल, फिटर, वेल्डर, टर्नर, इन्स्ट्रुमेंटेशन, फिटर + अप्रेंटिसशिप इन बॉयलर, विद्युतकार+अप्रेंटिसशिप इन बॉयलर में आईटीआई उत्तीर्ण पुरूष प्रशिक्षार्थी अपने समस्त शैक्षणिक तथा आवश्यक प्रमाण-पत्र के साथ सम्मिलित हो सकते है।
Description of your image